---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mirai ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, 9वें दिन भी Baaghi 4 नहीं गाड़ पाई झंडे

Mirai Vs Baaghi 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर मिराई का जलवा दूसरे दिन भी कायम है। वहीं इस मूवी ने टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को भी धूल चटा दी है। चलिए जानते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 14, 2025 06:36
Baaghi 4 Mirai Box Office Collection
'बागी 4' और 'मिराई' ने बॉक्स ऑफिस पर कितने छापे नोट?

Mirai Vs Baaghi 4 Box Office Collection: तेलुगु एक्शन मूवी ‘मिराई’ सिनेमाघरों में आते ही छा गई। पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई कर सबको चौंका दिया है। इस मूवी के सामने टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ भी फीकी पड़ गई है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की ‘बागी 4’ में तो 9वें दिन भी गिरावट देखने को मिली। ओपनिंग डे पर कमाल की कमाई के बाद लगातार मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ‘मिराई’ ने दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ को धूल चटा दी है। चलिए जानते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई कर ली है?

‘मिराई’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘मिराई’ ने दूसरे दिन 13.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। पहले दिन पर 13 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस मूवी की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.92% रही। वहीं सुबह के शो 8.03%, दोपहर के शो 20.90% और रात के शो 27.83% रहे। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में ही 26.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mirai BOX office collection day 1: ओपनिंग डे पर चला मिराई का जादू, ‘बागी 4’ को दी कांटे की टक्कर

‘बागी 4’ की अब तक की कमाई

वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की एक्शन मूवी ‘बागी 4’ में ओपनिंग डे के बाद से ही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मूवी ने 9वें दिन 1.75 करोड़ का बिजनेस किया। मूवी ने पहले दिन 12 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। वहीं वीकेंड पर भी इस मूवी की कमाई में सिर्फ गिरावट ही देखने को मिली। 9 दिनों में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की इस मूवी ने 47.50 करोड़ का बिजनेस किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BOX Office Report: ‘बागी 4’ या The Bengal Files, जानिए पहले हफ्ते कौन पड़ा किस पर भारी

मूवीज की कास्ट

मूवी की कास्ट की बात की जाए तो ‘मिराई’ में तेजा सज्जा, मनोज कुमार मांचू, रितिका नायक, जगपति बाबू और श्रेया सरन लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इस मूवी के एक्शन सीन्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ-साथ हरनाज संधू, सोनम बाजवा और सौरभ सचदेवा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। मूवी में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के बीच धमाकेदार एक्शन सीन्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया, लेकिन कहानी कुछ खास पसंद नहीं की जा रही है।

First published on: Sep 14, 2025 06:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.