---विज्ञापन---

Mangalavaar Teaser Out: फियर इन आई: ‘मंगलवार’ का टीजर आउट

Mangalavaar Teaser Out: अजय भूपति की आने वाली फिल्म ‘मंगलवार’ का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म मंगलवार का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। आरएक्स 100 जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अजय भूपति एक बार फिर से इस फिल्म के जरिए बड़े […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 18, 2023 14:16
Share :
Mangalavaar Teaser Out
Mangalavaar Teaser Out

Mangalavaar Teaser Out: अजय भूपति की आने वाली फिल्म ‘मंगलवार’ का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म मंगलवार का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

आरएक्स 100 जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अजय भूपति एक बार फिर से इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।

---विज्ञापन---

Mangalavaar का टीजर आउट

फिल्म ‘मंगलवार’ के टीजर की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस पायल राजपूत नजर आ रही है। साथ ही फिल्म के टीजर में श्रवण रेड्डी, चैतन्य कृष्णा, नंदिता स्वेता, अजय घोष, लक्ष्मण और कई अन्य लोगों की भी झलक देखने को मिली रही है। गौरतलब है कि फिल्म मंगलवार का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।

Mangalavaar Teaser Out

Mangalavaar Teaser Out

फिल्म की रिलीज डेट की नहीं हुई घोषणा

हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

---विज्ञापन---
स्वाति रेड्डी गुनुपति और सुरेश वर्मा एम

वहीं, मंगलवार का टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म के निर्माता स्वाति रेड्डी गुनुपति और सुरेश वर्मा एम ने कहा कि- “हमारे निर्देशक अजय भूपति ने खुद को एक बार फिर एक अभूतपूर्व फिल्म निर्माता के रूप में साबित किया है। उन्होंने बेहतरीन विषयवस्तु वाली एक व्यावसायिक फिल्म बनाई। यह भारतीय सिनेमा की एक अगले स्तर की फिल्म होने जा रही है और ट्रेंडिंग टीजर इसकी झलक देता है।

पैन इंडियन रिलीज का लक्ष्य बना रहे

इसके आगे उन्होंने कहा कि- हम टीजर को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। गुणवत्ता और सामग्री मानकों से समझौता किए बिना मंगलावर का निर्माण करते हुए, हमने 99 दिनों का शूट शेड्यूल पूरा किया, जबकि पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरी गति से शुरू हो रहा है। हम पैन इंडियन रिलीज का लक्ष्य बना रहे हैं। ‘कंतारा’ फेम अजनीश लोकनाथ का संगीत इस प्रोजेक्ट में प्रमुख योगदान देने वाला है।”

अजय भूपति ने भी दिया रिएक्शन

इतना ही नहीं बल्कि निर्देशक अजय भूपति ने भी कहा कि- “हमारा मंगलावर 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दुर्लभ एक्शन-थ्रिलर है। यह कच्चे, देहाती दृश्यों और भावनाओं के साथ हमारे जन्म से जुड़ा रहता है। कहानी में 30 पात्र हैं और प्रत्येक पात्र को फिल्म की बड़ी योजना में एक निश्चित स्थान मिला है। ‘कंतारा’ फेम अजनीश लोकनाथ इस फिल्म के लिए संगीत दे रहे हैं और इस तरह बैकग्राउंड स्कोर फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण होगा।’

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 18, 2023 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें