Malaika Arora Arjun Kapoor Video: बॉलीवुड के एक्स कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर लाइमलाइट में बने हुए हैं. ब्रेकअप के बाद मलाइका और अर्जुन कपूर को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है. इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक इवेंट में ये एक्स कपल एक-दूसरे के आमने-सामने आ गया, इसके बाद जो हुआ वो देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. आम तौर पर जब भी बॉलीवुड का कोई एक्स कपल टकराता है, तो उनके बीच इग्नोर गेम ही देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli को जोकर बताकर मांगी माफी, तो कभी टीवी की ‘छोटी बहू’ संग निभाई दुश्मनी; पहचाना कौन?
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर आए आमने-सामने
मलाइका अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड का ही उदाहरण ले लीजिए. करीना कपूर ने ब्रेकअप के सालों बाद तक शाहिद कपूर को पब्लिकली इग्नोर किया है. हालांकि, मलाइका अरोड़ा ने पर्सनली और प्रोफेशनली ब्रेकअप के बाद भी अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते बिगड़ने नहीं दिए. अब मुंबई में फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर रखा गया था. इस दौरान बी-टाउन के बड़े-बड़े सेलेब्स एक-साथ आए. इसी प्रीमियर इवेंट में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे. अब इनके इस दौरान के वीडियो चर्चा में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 15 कंटेस्टेंट्स में से पॉपुलैरिटी में किसने मारी बाजी? सबसे पीछे रह गई दूध वाला कम्युनिटी
मलाइका और अर्जुन लगे गले
दरअसल, राहें अलग हो जाने के बाद भी मलाइका और अर्जुन के बीच दरार नहीं आई. जब इन्होंने एक-दूसरे को देखा, तो दोनों बेहद प्यार से गले लगे. एक्स कपल ने पहले एक-दूसरे को हग किया और फिर ये दोनों बात करते हुए भी नजर आए. अब इन दोनों को साथ में देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. सभी की नजरें मलाइका और अर्जुन के हग करते हुए इस वीडियो पर ठहर गई हैं. अब एक शख्स ने इन दोनों को देखकर सवाल किया है, ‘इनका तो ब्रेकअप हो गया था?’ एक कमेंट आया, ‘सारा प्यार एक तरफ और ये ऑकवर्ड मोमेंट एक तरफ…जीना इसी का नाम है.’ तो कोई बोला, ‘लाइफ बहुत मुश्किल है… लव ऑफ लाइफ, तुम कौन हो में बदल जाता है.’
मलाइका और अर्जुन को देख क्या बोले फैंस?
अब कुछ फैंस इस बात की भी तारीफ कर रहे हैं कि चाहते तो ये दोनों एक-दूसरे को इग्नोर कर सकते थे, लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं किया. आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब मलाइका ब्रेकअप के बाद अर्जुन के साथ दिखाई दी हैं. मलाइका के रियलिटी शो में भी अर्जुन गेस्ट बनकर आए थे और उस दौरान भी इनके बीच एक रिस्पेक्ट भरा रिश्ता देखने को मिला था. इसके अलावा मलाइका के पिता के निधन पर भी अर्जुन उनका सहारा बने हुए दिखाई दिए थे. इससे साफ जाहिर है कि अब भले ही दोनों साथ नहीं हैं, लेकिन आज भी इनके मन में एक-दूसरे के लिए कोई बैर नहीं है.