---विज्ञापन---

महाराष्ट्र CM की एक्ट्रेस पत्नी अमृता कौन? कमाई में पति देवेंद्र फडणवीस को देती हैं मात

Who Is Maharashtra CM Wife: देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए हैं, आइए जान लेते हैं उनकी पत्नी कौन हैं जो उन्हें कमाई के मामले में मात देती हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 5, 2024 11:27
Share :
Maharashtra CM Devendra Fadnavis

Who Is Maharashtra CM Wife: महाराष्ट्र की जनता को उनके नए सीएम (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) मिल गए हैं जो देवेंद्र फडणवीस हैं। बीते दिन इस बात का ऐलान हो गया है और आज वो सीएम पद की शपथ लेंगे। वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) पेशे से एक सिंगर और एक्ट्रेस हैं, जो काफी फेमस हैं। क्या आप जानते हैं कि न सिर्फ फेम के मामले में बल्कि कमाई के मामले में भी अमृता पति देवेंद्र फडणवीस से आगे हैं। आइए जान लेते हैं कौन कितना अमीर?

कौन हैं अमृता फडणवीस

सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि अमृता फडणवीस हैं कौन। दरअसल उनका जन्म 9 अप्रैल 1979 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था। शादी से पहले उनका नाम अमृता रानाडे था लेकिन शादी के बाद पति का सरनेम लगा लिया। उनकी मां पेशे से आंखों की डॉक्टर हैं। बात उनकी पढ़ाई की करें तो उन्होंने नागपुर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। वहीं वो स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर भी रह चुकी हैं। अमृता ने जीएस कॉलेज से कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और बाद में फाइनेंस में MBA और सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे से कराधान कानून की पढ़ाई की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिन शादी बनीं मां, पति ने किसी और के लिए छोड़ा, सुसाइड की कोशिश

एक्ट्रेस के साथ सिंगर भी हैं अमृता

अमृता की पढ़ाई के बारे में तो आपने जान ही लिया है, अब ये भी जान लें कि वो सिंगर होने के साथ एक्ट्रेस भी हैं। ऐसे में ये कहना गलत न होगा कि वो बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। सिंगिंग के साथ ही उन्होने प्रकाश झा की जय गंगाजल में “सब धन माटी” गाने से बतौर पार्श्व गायिका डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने और भी कई गाने गाए और नाम कमाया। उन्होंने टी-सीरीज़ द्वारा जारी सॉन्ग “फ़िर से” में अपनी आवाज भी दी और एक्टिंग भी की। इस गाने को एक ही दिन में 700,000 से अधिक बार देखा गया और तीन दिनों में 1.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया। जिसने एक रिकॉर्ड बनाया।

कमाई में CM पति से आगे

बात अमृता की कमाई की करें तो उन्होंने पिछले 5 सालों में पति देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमृता के पास 5 सालों में करीब 6.96 करोड़ चल संपत्ति रही है। जबकि देवेंद्र फडणवीस के पास 56.07 लाख रुपये की चल संपत्ति रही है। बात सीएम की कुल नेटवर्थ की करें तो वो 13.27 करोड़ रुपये है जिसका जिक्र चुनावी हलफनामे में किया गया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने तोड़ा कौन सा कानून? जिसका ऑडियंस को करना पड़ा भुगतान, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 05, 2024 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें