---विज्ञापन---

सारा-अनन्या के बाद Koffee With Karan की अगली मेहमान होंगी ननद-भाभी, शो में होंगे कई दिलचस्प खुलासे

Koffee With Karan Season 8: अगले एपिसोड में बॉलीवुड की दो ऐसी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं, जिनका आपस में स्पेशल बॉन्ड है। ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की ननद-भाभी हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 10, 2023 12:31
Share :
Koffee With Karan Season
image credit: instagram

Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण‘ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो का हर एपिसोड एक्टर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करता है। पिछले एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे पहुंचीं थीं। इस दौरान करण जौहर ने कई बातों के साथ दोनों के एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर भी एक दिलचस्प खुलासा किया। वहीं, अब शो (Koffee With Karan Season 8) के अगले एपिसोड की गेस्ट लिस्ट भी सामने आई है। अगले एपिसोड में बॉलीवुड की दो ऐसी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं, जिनका आपस में स्पेशल बॉन्ड है। ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की ननद-भाभी करीना कपूर और आलिया भट्ट हैं।

शो के अगली गेस्ट होंगी ननद-भाभी

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के अगले एपिसोड में करीना कपूर, आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी और अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर कई राज खोल सकती हैं। एक्ट्रेस की बॉन्डिंग की बात करें तो दोनों आपस में स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। आलिया की शादी में भी करीना कपूर ने दोनों कपल्स पर खूब प्यार लुटाया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। शो के अगले एपिसोड का प्रोमो जल्द ही रिलीज हो सकता है। इसके बाद कॉफी विद करण में अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी नजर आएंगे। खबरें हैं कि दोनों ने सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू करने से पहले कॉफी विद करण का एपिसोड शूट कर लिया था।

यह भी पढ़ें: दिवाली पार्टी में चाहिए लाइमलाइट? तो Sara Ali Khan के ‘बॉम्ब’ लुक आप भी कर सकते हैं ट्राई

सारा ने ब्रेकअप पर की बात

कॉफी विद करण के पिछले एपिसोड में करण ने सारा और अनन्या से कई सवाल किए। उन्होंने दोनों को यह तक कहा कि आप दोनों अच्छी दोस्त हैं, आपस में स्पेशल बॉन्ड साझा करती हैं और आपका एक्स बॉयफ्रेंड भी कॉमन ही है और आप कार्तिक आर्यन के साथ बहुत मस्ती करती हैं। इसके बाद यह साफ हो गया कि दोनों के एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन हैं। इसके अलावा सारा ने इस शो में कार्तिक संग ब्रेकअप की खबरों पर भी मुहर लगाई।

यह भी पढ़ें: Manoj Muntashir ने ‘आदिपुरुष’ को बताया सबसे बड़ी गलती, कहा- दूसरा मौका मिलना चाहिए

कहां देखें शो

इन खबरों के बाद अब कार्तिक आर्यन को बीती रात सारा अली के घर हुई दिवाली पार्टी में देखा गया। इस दौरान वह पीला कुर्ता पहनकर पहुंचे थे। शो की स्ट्रीमिंग की बात करें तो ‘कॉफी विद करण’ हर गुरुवार को एक नया एपिसोड स्ट्रीम करता है। इन मेहमानों के अलावा, वरुण धवन, ‘द आर्चीज’ की कास्ट, आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर जैसे लोगों के भी शो में आने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 10, 2023 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें