---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Athiya Shetty-KL Rahul ने रखा नन्ही परी का प्यारा सा नाम, खुद किया रिवील

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है। दोनों ने नन्ही परी का बेहद प्यारा सा नाम रखा है।

Author Published By : Himanshu Soni Updated: Apr 18, 2025 15:18
Athiya Shetty-KL Rahul Daughter Name Revealed
Athiya Shetty-KL Rahul Daughter Name Revealed

क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की प्यारी सी जोड़ी केएल राहुल और अथिया शेट्टी इन दिनों खुशियों से सराबोर हैं। राहुल के जन्मदिन के मौके पर इस कपल ने अपनी नन्ही परी का नाम दुनिया के सामने लाकर इस दिन को और भी खास बना दिया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट ने फैंस के दिल जीत लिए, जिसमें राहुल अपनी बेटी को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं और अथिया उन्हें बेहद प्यार से निहार रही हैं।

जोड़ी ने रिवील किया बेटी का नाम

इस जोड़ी ने अपनी बेटी का नाम रखा है इवारा (Evaarah), जिसका मतलब है ‘ईश्वर का उपहार’। इस नाम के साथ जैसे ही पोस्ट सामने आई, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी। खास बात ये रही कि बेटी के नाम का खुलासा केएल राहुल के 33वें जन्मदिन पर हुआ, जिससे ये दिन उनके लिए जीवन भर की याद बन गया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

अथिया और राहुल की ये प्यारी पोस्ट इंस्टाग्राम पर सामने आई, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हमारी बेटी, हमारा सब कुछ – इवारा।’ तस्वीर में बेटी की झलक नहीं दिखाई गई, लेकिन राहुल की मुस्कान और अथिया की आंखों में प्यार ने ये साबित कर दिया कि ये एक बेहद खास पल है।

मार्च में कपल बने थे माता-पिता

मार्च में ही इस कपल ने दुनिया को बताया था कि वे एक बेटी के माता-पिता बने हैं। तब उन्होंने एक खूबसूरत पेंटिंग के जरिए इस खबर की घोषणा की थी, जिसमें दो हंस नजर आ रहे थे और लिखा था, ‘एक बेटी से आशीर्वाद मिला है।’ उस वक्त से ही फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि इस नन्हीं परी का नाम क्या होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

बेटी के नाम की घोषणा के साथ ही फिल्म और क्रिकेट जगत के दोस्तों ने अपनी शुभकामनाएं दीं। निमरत कौर, कृति सेनन, शिल्पा शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर कियारा आडवाणी तक सभी ने कपल को ढेर सारा प्यार भेजा। टाइगर श्रॉफ और शानाया कपूर ने भी दिल वाले इमोजी के साथ बधाई दी। ऐसा लग रहा है जैसे नन्हीं इवारा पहले से ही सबकी दुलारी बन चुकी हैं।

दोनों की जोड़ी को किया जाता है पसंद 

इस जोड़ी को अक्सर सोशल मीडिया पर ‘Pinterest कपल’ कहा जाता है और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अपने जीवन के हर पल को बेहद खास और खूबसूरती से जीते हैं। बेटी का नाम हो या उसका जन्मदिन पर किया गया खुलासा-सबकुछ एकदम फिल्मी और दिल को छू लेने वाला है।

यह भी पढ़ें: Ameesha Patel बनने वाली हैं मां! क्या सच में प्रेग्नेंट हैं ‘सकीना’? यूजर्स ने लगाए कयास

First published on: Apr 18, 2025 03:05 PM

संबंधित खबरें