---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पहली बार KL Rahul संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं Athiya Shetty, फैंस ने उतारी कपल की नजर!

KL Rahul Athiya Shetty Baby Bump: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का पहली बार बेबी बंप देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल और अथिया की फैंस पिक्चर्स को देखकर नजर उतार रहे हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 28, 2025 11:39
KL Rahul Athiya Shetty Baby Bump
KL Rahul Athiya Shetty Baby Bump

KL Rahul Athiya Shetty Baby Bump: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं, जिससे उनके फैंस और परिवार को उस पल का बेसब्री से इंतजार है। ये कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। जी हां, अथिया और केएल राहुल के इस प्यार भरे सफर में अब नया चैप्टर जुड़ने जा रहा है और दोनों ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

अथिया शेट्टी का दिखा बेबी बंप

खुशखबरी के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अथिया और केएल राहुल अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में केएल राहुल अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को प्यार से कमर से पकड़े हुए हैं और अथिया अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई बहुत खुश दिख रही हैं। दोनों का प्यार और खुशी इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रही है, जिससे उनके फैंस ने भी इस जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

खूबसूरत लग रही हैं अथिया  

अथिया ने इस दौरान जो आउटफिट चुना, वो भी बेहद स्टाइलिश और आरामदायक था। ब्लैक टॉप और व्हाइट स्कर्ट में अथिया की खूबसूरती में और भी निखार आया है और उनका प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा है। वहीं केएल राहुल ने वाइन कलर का चेक शर्ट और व्हाइट पैंट पहन रखा था, जो उनकी कंफर्टेबल और कैजुअल लुक को पूरी तरह से बढ़ा रहा था। ये कपल खुशी-खुशी अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए कैमरे के लिए मुस्कुरा रहा था, जो कि उनके बीच के प्यार और रिश्ते की गहराई को बखूबी दर्शाता है।

फैंस ने कपल की उतारी नजर

अथिया और राहुल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ फैंस से भी ढेर सारी प्रतिक्रियाएं बटोर रही है। एक फैन ने लिखा, ‘किसी की बुरी नजर न लगे’ और उनकी खुशी की दुआ की।

पिछले महीने अथिया को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया था, जब दोनों हसीनाएं क्रिकेट मैच के बाद साथ में समय बिता रही थीं। ये पहली बार था जब अथिया अपने बेबी बंप के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आईं और इस खूबसूरत लम्हे को लेकर उनके फैंस का प्यार उमड़ पड़ा और अब अथिया पति के एल संग पहली बार बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में मेकर्स की दिखी बायस्नेस, Elvish Yadav के स्क्रीन टाइम को किया कम

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 28, 2025 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें