Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ की 4 हसीनाएं? जो कपिल शर्मा संग लड़ाएंगी इश्क

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Cast: कपिल शर्मा की किस-किसको प्यार करूं की चारों हसीनाओं के नाम सामने आ गए हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इस बार कपिल किन-किन हसीनाओं के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं?

'किस-किसको प्यार करूं 2' की चारों हसीनाओं के चेहरे से हटा पर्दा

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Cast: कॉमेडियन कपिल शर्मा की 'किस-किसको प्यार करूं 2' इन दिनों चर्चाओं में छाई हुई है. मेकर्स ने मोशन पोस्टर जारी कर फिल्म की कास्ट से पर्दा हटा दिया है. कपिल शर्मा के साथ इस बार 4 हसीनाएं इश्क लड़ाती नजर आने वाली हैं. फिल्म की चारों हसीनाओं के नाम भी रिवील हो गए हैं. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में कपिल के साथ-साथ मंजोत सिंह भी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. वहीं कपिल के साथ जो हसीनाएं इश्क लड़ाती दिखाई देंगी उनका नाम आयशा खान, हिरा वरीना, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी है. चलिए जानते हैं ये चारों हसीनाएं किन-किन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं?

Tridha Choudhury

त्रिधा चौधरी को आप बॉबी देओल के साथ आश्रम वेब सीरीज में देख चुके हैं. इसके साथ ही त्रिधा प्राइम वीडियो की म्यूजिकल वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में भी बोल्ड रोल प्ले करती नजर आई थीं. हिंदी के साथ-साथ त्रिधा बंगाली और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हिंदी वेब सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब त्रिधा बड़े पर्दे पर कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती दिखाई देने वाली हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: TGIKS: पतली आवाज को ठीक करने के लिए ट्रेनिंग लेते थे अक्षय कुमार, 20 हजार महीना देते थे फीस

---विज्ञापन---

Ayesha Khan

'बिग बॉस 17' फेम आयशा खान भी कपिल शर्मा की 'किस-किसको प्यार करूं 2' में उनकी दुल्हन के रूप में नजर आएंगी. आयशा बिग बॉस से लाइमलाइट में आई थीं. शो में आयशा की पर्सनल लाइफ भी पब्लिक हो गई थी. एक्ट्रेस को लोग कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड के रूप में जानने लगे थे. बता दें आयशा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के फेमस शो 'बालवीर रिटर्न्स' से की थी. इसके बाद हाल ही में उन्हें सनी देओल की 'जाट' फिल्म में भी देखा गया था.

Hira Warina

'लवरात्रि' फिल्म से सुर्खियां बटोरने वालीं हिरा वरीना भी कपिल के साथ इस फिल्म में रोमांस करती दिखाई देंगी. लवयात्रि फिल्म के दौरान एक्ट्रेस का नाम वरीना हुसैन था, वहीं अब एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया है और वो हिरा वरीना बन गई हैं. 'लवयात्रि' में उन्होंने आयुष शर्मा के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में हिरा की काफी तारीफ भी हुई थी. वहीं अब एक बार फिर ऑडियंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखेंगे.

Parul Gulati

हेयर एक्सटेंशन ब्रांड निश हेयर की मालकिन पारुल गुलाटी इस फिल्म की चौथी एक्ट्रेस होंगी. टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है 2' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं पारुल कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. पारुल 'ये प्यार ना होगा कम', 'गर्ल्स हॉस्टल', 'मेड इन हेवन 2' और 'यॉर हॉनर' जैसे शोज कर चुकी हैं. अब वो एक्ट्रेस के साथ-साथ एक एंटरप्रन्योर भी हैं.

यह भी पढ़ें: ‘किस-किसको प्यार करूं’ का गाना कब्रिस्तान में क्यों हुआ था शूट? अक्षय कुमार ने खोली कपिल शर्मा की पोल!

कब रिलीज होगी फिल्म?

कपिल शर्मा की इस फिल्म के पहले पार्ट को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था. पहले पार्ट में कपिल के साथ अरबाज खान, साई लोकुर, एली अवराम, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, वरुण शर्मा और जेमी लीवर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वहीं अब 'किस-किसको प्यार करूं 2' की कास्ट को भी खूब प्यार मिल रहा है. बता दें ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Topics:

---विज्ञापन---