TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Kinshuk Vaidya बनने वाले हैं पापा, ‘शाका लाका बूम बूम’ एक्टर के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

Kinshuk Vaidya Wife Diiksha Announce Pregnancy: एक्टर किंशुक वैद्य और उनकी वाइफ दीक्षा नागपाल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. जैसे ही फैंस को ये न्यूज मिली, तो हर कोई बेहद खुश हो गया.

Kinshuk Vaidya, Diiksha. image credit- instagram

Kinshuk Vaidya Wife Diiksha Announce Pregnancy: एक्टर किंशुक वैद्य और उनकी वाइफ दीक्षा नागपाल ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है. कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है. एक पोस्ट के जरिए किंशुक वैद्य और उनकी वाइफ दीक्षा ने ये न्यूज शेयर की है. जैसे ही फैंस को ये खबर मिली, तो हर कोई बेहद खुश हो गया और कपल को जमकर बधाई देने लगा.

किंशुक वैद्य की बात करें तो उन्होंने पॉपुलर शो 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का रोल अदा किया है. साल 2015 में किंशुक वैद्य और दीक्षा की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हुई और फिर प्यार. साल 2024 अगस्त में दोनों ने सगाई कर ली थी. इसके बाद साल 2024 में ही 22 नवंबर को कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की थी. अब शादी के एक साल बाद दोनों ने जल्द पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी है.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---