---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एडवोकेट नेविल मैककिनले कौन? ‘केसरी चैप्टर 2’ में आर. माधवन ने निभाया जिनका किरदार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में आर. माधवन भी हैं, जिन्होंने एडवोकेट नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 15, 2025 13:33
kesari chapter 2 who is advocate neville mckinley r madhavan played his role
R. Madhavan File Photo

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय ने फेमस वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ा था। वहीं आर. माधवन ने इस फिल्म में एडवोकेट नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है। एडवोकेट के किरदार में एक्टर काफी दमदार नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि नेविल मैककिनले कौन थे?

कौन थे नेविल मैककिनले?

‘केसरी चैप्टर 2’ में नेविल मैककिनले का किरदार आर. माधवन ने निभाया है। नेविल मैककिनले ब्रिटिश सरकार की तरफ से वकील थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार को कोर्ट में डिफेंड किया था। हालांकि उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फिल्म में आर. माधवन ने नेविल मैककिनले के किरदार को बखूबी निभाया है। ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर पिछले दिनों ही जारी किया गया था जिसमें एडवोकेट सी. शंकरन नायर और नेविल मैककिनले के किरदार में अक्षय कुमार और आर. माधवन काफी जंच रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या Divyanka Tripathi पति विवेक से हो रहीं अलग? डिवोर्स रूमर्स पर क्या बोले एक्टर?

अनन्या पांडे भी वकील के किरदार में

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में अनन्या पांडे ने भी वकील का किरदार प्ले किया है। उन्होंने दिलरीत गिल का किरदार प्ले किया है, जिन्होंने उस समय अपनी बात को मुखर होकर रखा था, जब महिलाओं को अपना पक्ष रखने का मौका बहुत कम दिया जाता था।

क्या है केसरी: चैप्टर 2 की कहानी

फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की घटना को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी इंडिया के प्रमुख वकील और इंडियन राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार के पीड़ितों के लिए वह आवाज उठाते हैं और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते हैं। ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 15, 2025 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें