---विज्ञापन---

अमिताभ बच्चन से 18 साल की लड़की ने किए हैरान करने वाले सवाल, खुद बिग बी हैरान

Kaun Banega Crorepati 15 Promo: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का फैंस में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। 15 अगस्त से शो की शुरूआत हो गई है। शो के पहले एपिसोड़ के प्रोमो को देखकर फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। वहीं, अगर शो के पहले एपिसोड़ के […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 17, 2023 18:08
Share :
Kaun Banega Crorepati 15 Promo
Kaun Banega Crorepati 15 Promo

Kaun Banega Crorepati 15 Promo: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का फैंस में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। 15 अगस्त से शो की शुरूआत हो गई है। शो के पहले एपिसोड़ के प्रोमो को देखकर फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

वहीं, अगर शो के पहले एपिसोड़ के प्रोमो की बात करें तो इसमें 18 साल की लड़की अमिताभ बच्चन से सवाल करती नजर आई, जिसको देखकर फैंस शो के पहले एपिसोड़ के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Elvish Yadav ने जब कपूर खानदान की बहू को कहा I Love You, तो हिल गया पूरा Systummm

18 साल की लड़की ने बिग से किए बेधड़क सवाल

दरअसल, हाल ही में रिलीज हुए शो के पहले एपिसोड़ के प्रोमो में देखा जा सकता है कि 18 साल की धिमाही त्रिवेदी बिग बी से सवाल कर रही है। धिमाही पहले एपिसोड़ में अमिताभ बच्चन से बेधड़क होकर सवाल करने लगी नजर आई। धिमाही का कहना है कि वो सिर्फ आधा घंटा ही सोशल मीडिया को देती है।

---विज्ञापन---

आप रात को 2 बजे भी पोस्ट करते हैं- धिमाही 

वहीं, धिमाही ने बिग बी से सवाल किया कि वो फिल्मों की शूटिंग करते हैं और अब केबीसी की कर रहे हैं, तो ऐसे में वो अपने सोशल मीडिया को कैसे मैनेज करते हैं। इस पर बिग बी धिमाही से सवाल करते हैं कि क्या वो उनके सोशल मीडिया पेज को देखती हैं, तो धिमाही ने कहा कि मैंने तो ये भी देखा है कि आप रात को 2 बजे भी पोस्ट करते रहते हैं।

क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं?- अमिताभ बच्चन

इस पर अमिताभ बच्चन ने धिमाही से पूछा कि क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं? तो इस पर वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं। वहीं, इस पर धिमाही का फट से जवाब आता है कि नहीं सर, लेकिन देर रात तक मोबाइल देखने से डार्क सर्कल हो जाते हैं। इसके आगे धिमाही कहती है कि सर आपको तो हैंजसम दिखना है तो आपको आराम से सो जाना चाहिए।

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को अमिताभ बच्चन कर रहे होस्ट

इस पर बिग बी का जवाब आता है कि वो कैसे भी कर के अपने फैंस के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो इसके लिए उन्हें बुरा लगेगा। बता दें कि इस बार भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन है और दर्शकों का मनोरंजन करने में बिग बी इस बार भी पीछे नहीं हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 17, 2023 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें