मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं, जो अक्सर अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते देखे जाते हैं। वहीं जबसे वो पेट पैरेंट बने हैं, तबसे उनके पोस्ट में नन्हीं कटोरी भी अक्सर नजर आ ही जाती है।
अभी पढ़ें – Nora Fatehi: नोरा फतेही के डांस शो पर इस देश ने लगाया ‘बैन’, जानें क्यों लिया ये फैसला
कार्तिक आए दिन अपने छोटे कुत्ते के साथ तस्वीरें और वीडियोज (Kartik Aaryan Video) शेयर करते हुए देखे जाते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और क्लिप साझा किया है, जिसमें बेबी कटोरी अभिनेता के कार पर बैठी हुई है और उन्होंने काम पर जाने से रोक रही है।
कार्तिक के फैंस उनकी पेट डॉग कटोरी (Kartik Aaryan pet dog katori) से खूब प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अभिनेता द्वारा साझा किए गए इस लेटेस्ट पोस्ट को प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
इस क्यूट वीडियो को एक्टर ने कैप्शन दिया, 'स्पॉइलट किड @katoriaaryan ये मुझे काम पर जाने नहीं देगी।' जैसे ही अभिनेता ने ये वीडियो शेयर किया, उनके दोस्तों और फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी। फराह खान ने भी वीडियो पर कमेंट किया, 'कटोरी plsss को कुछ मत कहो...' डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी कमेंट किया, 'हाहाहा.. वाट ए क्यूटी'। फैंस भी इस स्वीट वीडियो पर हार्ट इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/Cj2AeeODakA/?utm_source=ig_web_copy_link
अभी पढ़ें – Urfi Javed Fall Down Video: सेक्सी आउटफिट में बारिश में भीगतीं उर्फी जावेद झूले पर कर रही थीं डांस, फिर गिरीं धड़ाम
वर्क फ्रंट की बात करें तो, 'भूल भुलैया 2' की धुंआधार सफलता के बाद उनके पास कुछ और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इसमें हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' और कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' शामिल है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में घोषणा की कि वो अनुराग बसु की 'आशिकी 3' का भी हिस्सा बन गए हैं। वहीं कार्तिक की 'शहजादा' भी जल्द रिलीज होने को तैयार है, जो अल्लू अर्जुन अभिनीत 'अला वैकुंठपुरमुलु' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं, जो अक्सर अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते देखे जाते हैं। वहीं जबसे वो पेट पैरेंट बने हैं, तबसे उनके पोस्ट में नन्हीं कटोरी भी अक्सर नजर आ ही जाती है।
अभी पढ़ें – Nora Fatehi: नोरा फतेही के डांस शो पर इस देश ने लगाया ‘बैन’, जानें क्यों लिया ये फैसला
कार्तिक आए दिन अपने छोटे कुत्ते के साथ तस्वीरें और वीडियोज (Kartik Aaryan Video) शेयर करते हुए देखे जाते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और क्लिप साझा किया है, जिसमें बेबी कटोरी अभिनेता के कार पर बैठी हुई है और उन्होंने काम पर जाने से रोक रही है।
कार्तिक के फैंस उनकी पेट डॉग कटोरी (Kartik Aaryan pet dog katori) से खूब प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अभिनेता द्वारा साझा किए गए इस लेटेस्ट पोस्ट को प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
इस क्यूट वीडियो को एक्टर ने कैप्शन दिया, ‘स्पॉइलट किड @katoriaaryan ये मुझे काम पर जाने नहीं देगी।’ जैसे ही अभिनेता ने ये वीडियो शेयर किया, उनके दोस्तों और फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी। फराह खान ने भी वीडियो पर कमेंट किया, ‘कटोरी plsss को कुछ मत कहो…’ डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी कमेंट किया, ‘हाहाहा.. वाट ए क्यूटी’। फैंस भी इस स्वीट वीडियो पर हार्ट इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – Urfi Javed Fall Down Video: सेक्सी आउटफिट में बारिश में भीगतीं उर्फी जावेद झूले पर कर रही थीं डांस, फिर गिरीं धड़ाम
वर्क फ्रंट की बात करें तो, ‘भूल भुलैया 2’ की धुंआधार सफलता के बाद उनके पास कुछ और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इसमें हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ और कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ शामिल है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में घोषणा की कि वो अनुराग बसु की ‘आशिकी 3’ का भी हिस्सा बन गए हैं। वहीं कार्तिक की ‘शहजादा’ भी जल्द रिलीज होने को तैयार है, जो अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें