Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात किसी ने घातक हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर की ऐसी हालत हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। किसी अज्ञात शख्स ने सैफ के घर में घुसकर उनपर चाकू से वार कर दिया। बताया जा रहा है कि वो एक चोर था और उसकी सैफ संग हाथापाई भी हुई थी। इस दौरान एक्टर की रीढ़ की हड्डी, गर्दन, बांह पर जख्म आए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया। सैफ के जख्म इतने गहरे थे कि डॉक्टरों को उनकी सर्जरी तक करनी पड़ी।
सैफ पर हमले के बाद करीना का हुआ बुरा हाल
वहीं, अब इस हमले के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सैफ की पत्नी यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बेहद चिंतित नजर आ रही हैं। ये वीडियो हमले के बाद सैफ और करीना के घर के बाहर का है। इस इनसाइड वीडियो में करीना को बेहद बेचैन देखा जा सकता है। वो इतनी टेंशन में हैं कि एक जगह खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं। स्टाफ साथ में खड़े होकर हमले की कहानी सुना रहा है और उनके एक्सप्रेशंस से ही समझ आ रहा है कि सैफ के साथ क्या-क्या हुआ है।
पति की हालत देख घबराईं करीना
वहीं, करीना लूज कैजुअल कपड़ों में ऐसा लग रहा है किसी का इंतजार कर रही हैं। वो कभी फोन देख रही हैं, तो कभी बाहर की तरफ देख रही हैं। तब भी उन्हें चैन नहीं पड़ रहा, तो वो स्टाफ से कुछ सवाल कर रही हैं। वीडियो में बेहद टेंशन भरा माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं, आपको बता दें, अब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं और उनसे मिलने लगातार अस्पताल में लोग पहुंच रहे हैं। करीना के अलावा, इब्राहिम, सारा और सिद्धार्थ आनंद को सैफ से मिलने अस्पताल जाते हुए देखा गया है।
यह भी पढ़ें: कौन-सा है Bigg Boss 18 का ‘अंडररेटेड रिश्ता’? दिल में प्यार फिर भी स्क्रीन पर ज्यादा नहीं दिखा साथ
3 संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लिया गया
आपको बता दें, सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया गया है और अब इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। एक्टर के घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया है और इस मामले में उनसे पूछताछ चल रही है। आपको बता दें, कल के दिन करीना कहां थीं? ये भी सवाल किए जा रहे हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया से पता चल रहा है कि कल उन्होंने अपनी बहन करिश्मा कपूर, दोस्त सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी की है।