---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

8.3 रेटिंग वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म, जिसमें हीरो ही लगेगा विलेन; क्लाइमैक्स का ट्विस्ट देख खुला रह जाएगा मुंह!

JioHotstar Thriller Movie: साउथ की एक फिल्म ऐसी है जो सिनेमाघरों में छाने के बाद ओटीटी पर भी छाई रही. इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ-साथ थ्रिलर सीन्स भी देखने को मिलेंगे. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के काफी चर्चे रहे हैं. चलिए आपको भी फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 7, 2026 10:51
kamal haasan thriller movie vikram
जियोहॉटस्टर की इस फिल्म में देखें एक्शन और थ्रिलर सीन्स

JioHotstar Thriller Movie: ओटीटी की दुनिया की कई फिल्में ऐसी हैं जो अपने धमाकेदार क्लाइमैक्स के लिए जानी जाती हैं. इनमें से कुछ फिल्में साउथ की होती हैं तो कुछ बॉलीवुड की भी होती हैं. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसकी कहानी एक्शन-थ्रिलर है. फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे फिल्म का हीरो विलेन लगने लगता है, लेकिन क्लाइमैक्स के ट्विस्ट को देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. जियो हॉटस्टार की ये फिल्म सिनेमाघरों में छाने के बाद ओटीटी भी छाई रही थी. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

कमल हासन की इस एक्शन-थ्रिलर का नाम ‘विक्रम’ है. फिल्म की कहानी पुलिस अफसर जोस से शुरू होती है. जोस एक सीक्रेट ऑपरेशन के प्रमुख अमर को एक ऐसे गैंग को पकड़ने के ऑर्डर देता है, जो 3 लोगों की हत्या करने का जिम्मेदार होता है. जिन 3 लोगों की हत्या की जाती है उनका नाम स्टीफन राज, एसीपी प्रभांजन और कर्णन होता है. अमर को जांच के दौरान पता चलता है कि कर्णन कोई साधारण व्यक्ति नहीं है बल्कि उसका नाम विक्रम है जो 1986 बैच का पूर्व कमांडर होता है. वही कर्णन ने अपनी मौत का एक नाटक किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ से सिनेमाघरों में भिड़ेगी 2 घंटे 39 मिनट की ये फिल्म, 31 दिनों में बनकर हुई तैयार

फिल्म में मेजर ट्विस्ट

वहीं विक्रम की भी एक कहानी होती है जो अमर को थ्रोबैक में लेकर जाती है. विक्रम का असली मकसद शहर में फैले बड़े ड्रग सिंडिकेट को खत्म करना था, जिसका संधानम और उसका बॉस रोलेक्स होता है. इस बीच कहानी में कई मर्डर और कई डार्क खुलासे होते हैं. वहीं एक टाइम आता है कि अमर को भी विक्रम विलेन लगने लगता है और अमर के साथ-साथ ऑडियंस को भी विक्रम विलेन ही लगता है. हालांकि कहानी बाद में खुलकर सामने आती है कि विक्रम असल में हीरो होता है जो देश की रक्षा कर रहा होता है और असली विलेन कोई और ही होता है. फिल्म का क्लाइमैक्स देख आपको भी तगड़ा झटका लग सकता है. क्लाइमैक्स जानने के लिए आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ना कोई फिल्म, ना टीवी शो… काम ना मिलने पर छलका फेमस एक्ट्रेस का दर्द, देखें वीडियो

‘विक्रम’ की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें विक्रम का रोल कमल हासन ने निभाया है और फिल्म की पूरी कहानी उन्हीं पर आधारित है. इसके साथ ही अमर का किरदार फहाद फासिल ने निभाया है. इनके साथ-साथ फिल्म में विजय सेतुपति, गायत्री शंकर, संथाना भारती, नारायण, कालिदास जयराम और चेम्बन विनोद जोस मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.

First published on: Jan 07, 2026 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.