Shah Rukh Khan On Karan Johar: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चल रही फिल्म ‘जवान’ (Jawan) और अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इसी खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया था, जिस दौरान फिल्म के निर्माता-निर्देशन करण जौहर (Karan Johar) भी मौजूद थी। इसी बीच SRK ने करण जौहर को लेकर ऐसी शॉकिंग बात कही कि हर कोई हैरान रह गया।
उन्होंने कहा कि ‘करण और वो दोस्त नहीं हैं’। दरअसल, फिल्म को 25 साल पुरे होने पर मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसी दौरान शाहरुख ने फिल्म और करण जौहर को लेकर अपनी बात रखी। शाहरुख ने कहा कि ‘लोगों को लगता है कि मैं और करण दोस्त हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। करण मेरे दोस्त नहीं बेटे हैं, क्योंकि मैं और उनके पिता यश जौहर (Yash Johar) अच्छे दोस्त थे’।

Shah Rukh Khan, Rani Mukerji, Karan Johar On ‘Kuch Kuch Hota Hai’ Special Screening Credit – Google
यह भी पढ़ें: Imlie 16th October Written Episode Update: इमली के लिए गुंडों से लड़ा अगस्त्य, अमृत बुन रहा कोई नई चाल
क्यों Karan को दोस्त नहीं मानते SRK?
शाहरुख ने अपनी बात रखते हुए आग कहा कि ‘करण के पिता ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था’। SRK ने आगे कहा कि ‘ये फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ मेरे दिल के बहुत करीब है। ये फिल्म मेरे लिए बेहद खास है’। शाहरुख ने आगे बता करते हुए कहा कि ‘जब ये फिल्म बनी तब करण जौहर 23 साल के थे। अब मेरा बेटा 23 साल का है, जब भी मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है और लगता है कि 23 साल पहले मैंने अपने बेटे को लॉन्च किया था’।

‘Kuch Kuch Hota Hai’ Credit – Google
25 साल पहले रिलीज हुई थीं Kuch Kuch Hota Hai
वहीं अगर, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के बारे में बात करें तो ये फिल्म आज से 25 साल पहले 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट महज 10 करोड़ था, जिसनें बॉक्स ऑफिस पर 91.09 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं, जिसको आज भी खूब पसंद किया जाता है। फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया जाता है।
(Provigil)