---विज्ञापन---

मूंगफली और सिगरेट बेची, डिलीवरी बॉय बना, एक रात में किस्मत पलटी और बना सुपरस्टार, पहचाना?

Guess Bollywood Superstar: फिल्म इंडस्ट्री में हर स्टार की अपनी जर्नी रही है। किसी की किस्मत का ताला बैठे-बिठाए खुल गया तो किसी को कई साल तक पापड़ बेलने पड़े तब जाकर उन्हें सुपरस्टार का मुकाम मिला। आज हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, उसे स्टार बनने से पहले काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 18, 2024 08:02
Share :
Jackie Shroff

Guess Bollywood Superstar: 80 का दशक था, जब सड़क किनारे एक लड़का मूंगफली और सिगरेट बेचा करता था। लुक ऐसा जिसे देखकर लोग कहते थे कि अरे ये तो बिल्कुल हीरो लगता है…लेकिन किस्मत के हाथों मजबूर ये लड़का अपने परिवार का गुजारा करने के लिए डिलीवरी बॉय तक बना तो कभी कपड़ों की दुकान पर काम किया। आलम ये था कि उसके पास स्कूल की फीस भरने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। मां ने अपनी साड़ियां बेचकर जैसे-तैसे 10वीं की पढ़ाई कराई। लेकिन किस्मत ने कब करवट लिया यह उसे भी पता नहीं चला।

मूंगफली और सिगरेट बेचने वाला ये लड़का फिल्ममेकर्स की नजर में आ गया और उसके लुक को देखकर मेकर्स ने उसे फिल्मों में चांस दे दिया। आज यही लड़का बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुपरस्टार है। क्या आप जानते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं? हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के जग्गू दा कहे जाने वाले सुपरस्टार जैकी श्रॉफ की।

 टैलेंट सड़क किनारे भी मिलता है

जैकी श्रॉफ ने लंबे समय तक स्ट्रगल करने के बाद जब फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो न सिर्फ उनकी दुनिया बदली बल्कि उन्होंने बॉलीवुड के उस दौर के निर्माता-निर्देशक की सोच बदल दी जिन्हें लगता था कि अभिनय सिर्फ ड्रामा स्कूल से ही सीखा जा सकता है, लेकिन अभिनय का टैलेंट सड़क किनारे भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: गोविंदा की शर्ट को रुमाल बनाया, अमिताभ-बप्पी का मजाक उड़ाया, जानें राजकुमार से जुड़े दिलचस्प किस्से

सुभाष घई ने बना दिया हीरो

मुंबई की चॉल में रहने वाले जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की। दरअसल, एक्टर बस स्टॉप पर मूंगफली बेच रहे थे, उस वक्त एक शख्स ने उन्हें मॉडलिंग का ऑफर दिया था। एक दिन उनकी मॉडलिंग की तस्वीरें इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई के हाथ लग गईं। सुभाष को जैकी की तस्वीरें इतनी पसंद आईं कि उन्होंने तुरंत की जैकी को मिलने बुलाया और अपनी फिल्म ‘हीरो’ ऑफर कर दी। फिल्म में वो मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ लीड रोल में नजर आए। 1983 में आई इस फिल्म से जैकी श्रॉफ रातों-रात सुपरस्टार बन गए।

आज जी रहे आलीशान जिंदगी

फिल्म ‘हीरो’ के बाद जैकी श्रॉफ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राम लखन, तेरी मेहरबानियां, राम-लखन, दूध का कर्ज, बंधन, परिंदा, रंगीला और देवदास जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी इसी मेहनत ने उन्हें इंडस्ट्री के सुपरस्टार का टैग तो दिया साथ ही शान-ओ-शौकत की जिंदगी जीने का मौका भी दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज जैकी दा करीब 212 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

First published on: Jun 18, 2024 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें