Ishita Dutta And Vatsal Sheth Blessed With Baby Girl: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी और एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर दोबारा खुशियों ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस को दूसरी बार मां बनने का सौभाग्य हासिल हुआ है। पहले से एक बेटे की मां इशिता और वत्सल सेठ के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज को शेयर किया है जिसके बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। वह कपल को दूसरी बार पेरेंट्स बनने के लिए ढेरों बधाई दे रहे हैं।
इशिता दत्ता ने शेयर की फोटो
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर न्यू बॉर्न बेबी गर्ल के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस बेबी गर्ल को गोद में उठाए हुए अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है और वह स्माइल करते हुए वत्सल सेठ को देख रही हैं। वहीं एक्टर हंसते हुए कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रहे हैं। उन्होंने गोद में बेटे वायु को लिए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 बनेगी Akshay Kumar के करियर की गेम चेंजर? 3 कारण देखने को करेंगे मजबूर
बेबी गर्ल का छिपाया चेहरा
एक्ट्रेस ने फोटो में बेबी गर्ल के चेहरे को दिल वाले इमोजी से छिपाया हुआ है। उनके हाथ पर डिप लगी हुई है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इशिता ने कैप्शन दिया, ‘दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं। हमारी फैमिली अब पूरी हो गई है। एक बच्ची के जन्म से हम धन्य हो गए हैं।’
फैंस दे रहे कपल को बधाई
उधर, फोटो के आते ही सेलेब्स और फैन्स सोशल मीडिया इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, ‘बधाई हो।’ एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा, ‘हार्दिक बधाई।’ एक्टर वाहबिज दोराबजी ने लिखा, ‘बधाई हो।’ इसके अलावा बॉबी देओल, सोनाली सहगल, किश्वर मर्चेंट, हेली शाह और रिद्धिमा पंडित समेत कई स्टार्स और फैंस ने कपल को बधाई दी है।
फरवरी में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
गौरतलब है कि इशिता दत्ता ने इस साल फरवरी महीने में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अब कपल दूसरी बार पेरेंट्स बन गया है। इशिता दत्ता ने मैटरनिटी ब्रेक लेने से पहले अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली थी। आने वाले समय में उन्हें फिल्म ‘दृश्यम 3’ में देखा जाएगा।