---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

वो हसीना जिसे आइटम नंबर से मिली पहचान, राजनीति में भी रखा कदम, अब फिल्मों से दूर; पहचाना कौन?

बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें फिल्मों से नहीं बल्कि आइटम नंबर से पहचान मिली. चलिए उनके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 18, 2025 11:08
isha koppikar birthday isha koppikar
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसे एक्टिंग नहीं आइटम नंबर से मिली पहचान

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने सपनों का मुकाम हासिल करने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. कुछ की किस्मत जहां रंग लाई तो कुछ को इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग से नहीं बल्कि आइटम नंबर से अपनी पहचान बनाई. वहीं बाद में उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा। हम बात कर रहे हैं ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar Birthday) की. ईशा कल यानी 19 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताते हैं.

कैसे हुई फिल्मों में शुरुआत?

मुंबई के माहिम में जन्मीं ईशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 1995 में एक्ट्रेस ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था और मिस टैलेंट का इनाम अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया. ईशा ने तमिल फिल्म ‘चंद्रलेखा’ से बिग स्क्रीन पर दस्तक दी. इसके बाद उन्होंने तेलुगु मूवीज में भी काम किया. तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने के बाद साल 2000 में ईशा ने ‘फिजा’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि इस मूवी से उन्हें पहचान नहीं मिल पाई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ ने क्यों किया सलमान के शो ‘बिग बॉस 18’ को मना? खुद सामने आकर कही बड़ी बात

---विज्ञापन---

एक गाने ने बदल दी किस्मत

ईशा को असली पहचान राम गोपाल वर्मा की ‘कंपनी’ मूवी के ‘खल्लास’ गाने से मिली. एक्ट्रेस पर फिल्माया ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. वहीं इसके बाद से इंडस्ट्री में ईशा ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से फेमस हो गईं. आज भी उन्हें इसी नाम से बुलाया जाता है. ईशा ‘सलाम ए इश्क’, ’36 चाइना टाउन’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ और ‘कृष्णा कोटेज’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इतनी सारी फिल्मों में लीड रोल निभाने के बाद भी ईशा को असली पहचान ‘खल्लास’ आइटम नंबर से ही मिली.

यह भी पढ़ें: Isha Koppikar के तलाक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, एक्स हस्बैंड ने खोला राज

राजनीति में भी जमाया रंग

फिल्मों के बाद ईशा ने राजनीति में भी हाथ आजमाया. साल 2019 में ईशा को नितिन गडकरी भाजपा में शामिल किया था. ईशा को भाजपा की महिला परिवहन शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इस तरीके से एक्ट्रेस ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी दम दिखाया. फिलहाल ईशा कोप्पिकर फिल्मी दुनिया और राजनीति की दुनिया से काफी दूर हैं.

First published on: Sep 18, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.