---विज्ञापन---

In Pics: 48 साल की करिश्मा कपूर का करिश्माई फिगर देख फैंस रह गए दंग

Karishma Kapoor Photoshoot: बॉलीवुड हसीना करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने 90 के दशक में ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैं। वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से तापमान बढ़ा रही हैं। ---विज्ञापन--- करिश्मा कपूर ने एक बार फिर अपने फैंस को विजुअल ट्रीट दी है। […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Oct 13, 2022 12:05
Share :
In Pics: 48 साल की करिश्मा कपूर का करिश्माई फिगर देख फैंस रह गए दंग
In Pics: 48 साल की करिश्मा कपूर का करिश्माई फिगर देख फैंस रह गए दंग

Karishma Kapoor Photoshoot: बॉलीवुड हसीना करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने 90 के दशक में ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैं। वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से तापमान बढ़ा रही हैं।

---विज्ञापन---

करिश्मा कपूर ने एक बार फिर अपने फैंस को विजुअल ट्रीट दी है। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए 6 तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है, जिसे देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं।

अभी पढ़ें Surrogacy Row: सरोगेसी विवाद के बीच नयनतारा और विग्नेश के समर्थन में उतरी ये एक्ट्रेस

---विज्ञापन---

करिश्मा कपूर 48 साल की हैं, लेकिन इन पिक्चर्स को देखकर ये कहना मुश्किल है कि करिश्मा ने जिंदगी का आधा पड़ाव पार कर लिया है। पिक्चर्स में एक्ट्रेस को अपने स्टाइल, अंदाज और पोज से यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देते देखा जा रहा है।

तस्वीरों पर गौर फरमाएं तो, लोलो ने ब्लू कलर की स्ट्रेट डेनिम जींस के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है। साथ ही स्पोर्ट्स शूज और खुले बालों के जरिए अपने लुक को कम्पलीट करती नजर आई हैं।

अभी पढ़ें Kapoor Family Spotted Video: नीतू कपूर को हुई बहू आलिया भट्ट की चिंता, वीडियो में देखें कैसे बेटे रणबीर से बोलीं- ‘पकड़ो उसको’

पिक्चर्स में करिश्मा कपूर का न्यूड मेकअप उनके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। साथ ही हसीना को कभी काउंटर के बाहर बैठकर तो, कभी खड़े होकर स्टनिंग पोज देते देखा जा रहा है। फोटोज में करिश्मा के एब्स भी बखूबी फ्लॉन्ट हो रहे हैं। फोटोज को पोस्ट करते हुए करिश्मा कपूर ने कैप्शन में लिखा है,’फीलिंग लाइक ए स्नैक।’ इसके साथ ही उन्होंने स्नैक्स वाले इमोजी भी बनाए हैं।

अभी पढ़ें गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर…उदास उर्वशी रौतेला ने बयां किया दर्द, कहा- अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है..

करिश्मा कपूर का ये पोस्ट और हसीन तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गई हैं और फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। सबा पटौदी ने कमेंट कर लिखा है,’क्यूट और गॉर्जियस का कॉम्बो।’ अमृता अरोड़ा ने लिखा,’लुकिंग लाइक वन।’ साथ ही फायर वाला इमोजी बनाया है। वहीं अनुष्का शर्मा ने कमेंट कर लिखा है,’ऑलवेज अ स्टनर।’

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन आपसी लड़ाई के चलते यह रिश्ता नहीं चल पाया। अलग होने के बाद करिश्मा अपने दोनों बच्चों की अकेले अच्छे से परवरिश कर रही हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 12, 2022 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें