---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

IIFA Awards में Shahid-Kareena के बाद एक और एक्स कपल ने मिलाई नजरें, हग करके खत्म किया सालों का इंतजार

IIFA Awards Kartik-Kriti Reunion: जयपुर में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के दौरान शाहिद करीना की जोड़ी सालों बाद एक साथ एक ही मंच पर देखने को मिली। वहीं इन दोनों के अलावा एक और एक्स कपल का आमना-सामना इस दौरान हुआ।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 9, 2025 08:04
IIFA Awards Kartik-Kriti Reunion
IIFA Awards Kartik-Kriti Reunion

IIFA Awards Kartik-Kriti Reunion: IIFA 2025 का भव्य आयोजन इस साल भारत में किया जा रहा है और गुलाबी नगरी जयपुर इसकी चमक से रोशन हो चुकी है। इस शानदार फिल्म अवॉर्ड्स नाइट में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शिरकत कर रहे हैं। करीना कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही समेत कई सितारे इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए नजर आए। इसी दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर ने सालों बाद एक साथ एक ही स्टेज पर आकर फैंस का इंतजार किया। वहीं इन दोनों के अलावा एक और एक्स कपल ऐसा रहा जो एक-दूसरे को देखकर नजरें मिलाने से बच नहीं पाया।

बॉलीवुड सितारों की शानदार एंट्री

इस बार IIFA में फिल्मी सितारों की एंट्री ही चर्चा का विषय बन गई। करीना कपूर अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हुईं। अवॉर्ड्स नाइट में वो न्यूजपेपर प्रिंटेड कॉर्सेट में नजर आईं, जिसने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। वहीं, शाहिद कपूर ऑफ व्हाइट ब्लेजर-पैंट में पहुंचे और पैपराजी से बातचीत में बताया कि वो इस बार अपनी सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करने वाले हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करण जौहर ने भी अपने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी। वो ब्राउन कोट-पैंट और काले चश्मे में नजर आए। वहीं, नोरा फतेही का गोल्डन फ्रॉक अवतार किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रहा था।

रेड कार्पेट पर दिखा सितारों का जलवा

IIFA 2025 के रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा देखने लायक था। कृति सेनन ने वन शोल्डर ड्रेस पहनकर ग्लैमरस लुक में सबका ध्यान खींचा, जबकि कार्तिक आर्यन का ऑफ व्हाइट ब्लेजर और लॉन्ग हेयर लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

श्रेया घोषाल व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं, वहीं रवि किशन ने ग्रे ब्लेजर और सनग्लासेस के साथ अपना डैशिंग लुक फ्लॉन्ट किया। इसके अलावा विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, करिश्मा तन्ना, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी और निम्रत कौर भी इवेंट में शामिल हुए और अपनी मौजूदगी से इस शाम को और खास बना दिया।

कार्तिक-कृति सेनन ने किया हग

इस दौरान कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का भी रियूनियन फैंस को देखने को मिला। शहजादा एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति एक समय पर एक दूसरे को डेट करने की खबरें जोरों पर थीं। हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया। आईफा के दौरान कार्तिक और कृति ना सिर्फ एक दूसरे के आमने सामने आए बल्कि दोनों ने एक दूसरे को हग भी किया और अच्छे से ग्रीट किया।

IIFA 2025 के इस शानदार आयोजन में जहां सितारों ने अपनी स्टाइलिश एंट्री से लोगों का ध्यान खींचा, वहीं अब सभी को बेसब्री से इंतजार है अवॉर्ड्स नाइट का। 9 मार्च को होने वाले मुख्य अवॉर्ड समारोह में इस साल के बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर समेत कई पुरस्कारों की घोषणा होगी। इस ग्रैंड फिनाले में शाहरुख खान, बॉबी देओल, माधुरी दीक्षित और अन्य दिग्गज कलाकारों की परफॉर्मेंस इस शाम को और भी यादगार बना देगी।

यह भी पढ़ें: IIFA Winners Full List: पंचायत के सचिव जी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, किसने जीता कौन-सा खिताब?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 09, 2025 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें