Happy Birthday Guru Randhawa: पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा के गानों को फैंस का बेहद प्यार मिलता है। गुरु रंधावा अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में भी आ जाते हैं। 30 अगस्त को सिंगर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। ऐसे में फैंस उन्हें अभी से विश करने में लगे हुए हैं। इस बीच हम आपको गुरु के उस गाने के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद महंगा था और उस पर एक दिन में करीब 115 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
कौन-सा गाना सबसे महंगा?
दरअसल, गुरु रंधावा ने एक बार खुद ही एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। गुरु ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि किस गाने पर सबसे ज्यादा खर्चा हुआ था। इस दौरान जब सिंगर से पूछा गया कि आपका सबसे ज्यादा खर्चा किस गाने में हुआ है? इसके जवाब में गुरु कहते हैं कि सबसे ज्यादा खर्चा ‘स्लोली स्लोली’ गाने में हुआ था, जो पिटबुल सर के साथ था।
कितने करोड़ हुए थे खर्च?
गुरु ने कहा कि उस गाने को हमने एक दिन में शूट किया था। हम सभी इंडिया से गए थे और वो गाना थोड़ा ज्यादा महंगा था। उस गाने के वीडियो कॉस्ट के बारे में बताते हुए गुरु ने कहा कि उस गाने का खर्चा लगभग 115 करोड़ रुपये के आस-पास था। इसमें सब कुछ था क्योंकि उस गाने को मयामी में शूट किया था और वहां बहुत महंगा था।
गाने को कितने व्यूज?
गौरतलब है कि गुरु रंधावा के इस गाने को लोगों का बेहद प्यार मिला है। गाने को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था। इस गाने को 277M व्यूज मिले हैं। जब ये गाना रिलीज हुआ था, तो हर किसी की जुबान पर था। गुरु के इस गाने को आज भी कुछ लोग बेहद पसंद करते हैं। इसके अलावा अगर गुरु रंधावा की बात करें तो इन दिनों सिंगर मुश्किलों में फंसे नजर आ रहे हैं।
विवादों में गुरु रंधावा
बता दें कि गुरु अपने हालिया गाने ‘अजुल’ को लेकर विवादों में हैं। इस गाने में स्कूल गर्ल्स को लेकर विवाद है और गुरु पर आरोप है कि सिंगर ने स्कूल गर्ल्स की छवि खराब की है। ना सिर्फ ‘अजुल’ बल्कि सिंगर के गाने ‘सिर्रा’ को लेकर भी लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Kajol की Maa से लेकर John Abraham की Tehran तक, ये फिल्में हैं आज भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग टॉप 5?