---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Yashvardhan-Rasha ने किया Govinda-Raveena के आइकॉनिक गाने को रिवाइव, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

Yashvardhan-Rasha Dance on Govinda-Raveena Song: गोविंदा और रवीना टंडन के आइकॉनिक गाने अखियों से गोली मारे पर राशा ठडानी और यशवर्धन अहूजा के डांस मूव्स पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए इनके डांस मूव्स।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 2, 2025 14:36
Yashvardhan-Rasha Dance on Govinda-Raveena Song
Yashvardhan-Rasha Dance on Govinda-Raveena Song

Yashvardhan-Rasha Dance on Govinda-Raveena Song: बॉलीवुड में कई फेमस जोड़ियां देखने को मिली हैं, जो पर्दे पर आइकॉनिक बन गईं। उनमें से कुछ सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी गहरी दोस्ती और रिश्तों की मिसाल बनी हैं। इनमें से एक जोड़ी है गोविंदा और रवीना टंडन की, जिनकी जोड़ी ने 90 के दशक में पर्दे पर धमाल मचाया था। इन दोनों की स्क्रीन पर हॉट केमिस्ट्री ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कुछ बेहद यादगार गाने और फिल्में भी दीं। हालांकि, इनकी दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री से कहीं आगे जाती है और अब इन दोनों ने अपनी दोस्ती अपनी अगली पीढ़ी को भी दे दी है।

राशा-यशवर्धन ने गाने पर किया डांस

हाल ही में रवीना की बेटी राशा थडानी और गोविंदा के बेटे यशवर्धन अहूजा ने सोशल मीडिया पर अपनी गहरी दोस्ती का एक प्यारा सा उदाहरण पेश किया। राशा ने यशवर्धन के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दोनों का डांस वीडियो देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ गाने ‘अखियों से गोली मारे’ पर डांस कर रहे थे, जो गोविंदा और रवीना की सुपरहिट फिल्म ‘दूल्हे राजा’ का एक मशहूर गाना है वीडियो में यशवर्धन ने हुडी पहनी हुई है, वहीं राशा ने एक ट्रेंडी शर्ट पहना था। लेकिन जो बात इस वीडियो को खास बनाती है, वो है उनकी एनर्जी और डांस फ्लोर पर उनका जोश।

दोनों का ये डांस देखकर एक बार फिर गोविंदा और रवीना के साथ उनके द्वारा किए गए शानदार डांस नंबरों की याद ताजा हो गई। ये दृश्य न सिर्फ दर्शकों के लिए एक शानदार पल था, बल्कि बॉलीवुड प्रेमियों के लिए भी काफी अनमोल था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वायरल वीडियो के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि क्या यशवर्धन और राशा भविष्य में स्क्रीन पर भी साथ नजर आएंगे। राशा ने तो इस साल अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने अजय देवगन की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘आजाद’ में अभिनय किया, जिसमें उनके साथ अमन देवगन भी नजर आए। वहीं, यशवर्धन के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि उनके डांस वीडियो को देखते हुए साफ पता चल रहा है कि वो भी अब जल्दी ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले हैं और इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स 

राशा और यशवर्धन को साथ डांस करते हुए देख फैंस ने भी वीडियो पर अपने रिएक्शन्स दिए। एक यूजर ने लिखा कि काश हम इस गाने के सीक्वल में इन्हीं दोनों को पर्दे पर डांस करते हुए देख सकें। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुबहान अल्लाह।

यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth को बेबी बॉय चाहिए या गर्ल? एक्ट्रेस का जवाब हो रहा वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 02, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें