---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या है गौरी खान के रेस्टोरेंट के गुप्त दरवाजे का सच? शेफ ने किया खुलासा

मुंबई में गौरी खान के रेस्टोरेंट 'टोरी' में एक खास गुप्त दरवाजा बनाया गया है। रेस्टोरेंट के हेड शेफ स्टीफन गाडिट ने इस गुप्त दरवाजे का सच का खुलासा किया है।आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jun 16, 2025 17:14
Photo Credit- News 24

मुंबई में गौरी खान का एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम ‘टोरी’ है। इस रेस्टोरेंट में शाहरुख खान और उनके बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के लिए एक खास एंट्री का रास्ता बनाया गया है। स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में रेस्टोरेंट के हेड शेफ स्टीफन गाडिट ने बताया कि खान परिवार के लिए एक अलग और गुप्त दरवाजा बनाया गया है जिससे वो अंदर-बाहर आते-जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस दरवाजे का इस्तेमाल सिर्फ कुछ खास लोग ही कर सकते हैं और ये सुविधा सिर्फ खान परिवार के लिए है।

खास लोगों के लिए गुप दरवाजा

शेफ स्टीफन ने बताया कि शाहरुख और उनका परिवार अक्सर रेस्टोरेंट में खाना खाने आते हैं और कभी-कभी जब वो नहीं आ पाते तो घर पर ऑर्डर कर लेते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अबराम को यहां की सुशी बहुत पसंद है, शाहरुख को लैम्ब चॉप्स खाना पसंद है और गौरी को थाई करी बहुत अच्छी लगती है। उन्होंने यह भी बताया कि सुहाना और आर्यन अपने दोस्तों के साथ यहां आते हैं और अच्छा समय बिताते हैं। कुछ समय पहले शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी का जन्मदिन भी इसी रेस्टोरेंट में मनाया गया था।

---विज्ञापन---

शाहरुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

अब शाहरुख के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2023 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इन फिल्मों के बाद उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया और अब वो सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी और ये उनका थिएटर में डेब्यू होगा। सुहाना इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ में काम कर चुकी हैं, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया था। ‘किंग’ फिल्म में अभिषेक बच्चन भी होंगे।

गौरी का रेस्टोरेंट ‘टोरी’ पिछले साल वैलेंटाइन्स डे पर शुरू हुआ था। यह रेस्टोरेंट नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो Fabulous Lives Of Bollywood Wives में भी दिखाया गया था, जिसमें सुजैन खान, महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और सीमा सजदेह जैसे सितारे उद्घाटन में शामिल हुए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- फिल्म जगत की ये 10 हस्तियां पॉलिटिकल फैमिली से रखती हैं ताल्लुक, नाम सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

First published on: Jun 16, 2025 09:10 AM

संबंधित खबरें