---विज्ञापन---

Farooq Shaikh की पत्नी का निधन, 11 साल पहले पति ने छोड़ी थी दुनिया

Farooq Shaikh Wife Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर दिवंगत अभिनेता फारूक शेख की पत्नी रूपा जैन का निधन हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने रूपा जैन के निधन पर शोक भी जाहिर किया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 30, 2024 07:49
Share :
Farooq Shaikh, Roopa Jain
Farooq Shaikh, Roopa Jain

Farooq Shaikh Wife Roopa Jain Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर दिवंगत अभिनेता फारूक शेख की पत्नी रूपा जैन का निधन हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने रूपा जैन के निधन पर शोक भी जाहिर किया है। त्योहारों के बीच आई रूपा के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस से लेकर चाहनेवाले तक सभी रूपा की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

शबाना आजमी ने जताया शोक

फारूक और रूपा के सबसे करीबी दोस्तों में से एक शबाना आजमी को बीते दिन यानी 29 अक्टूबर की सुबह ये दुखद खबर मिली। जूम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फारूक और रूपा कॉलेज के समय से मेरे सबसे करीबी दोस्त थे। हम सभी जानते थे कि वे एक-दूसरे से बेहद गहराई से जुड़े हुए हैं। मुझे नहीं लगता कि रूपा कभी फारूक की अचानक हुई मौत से उबर पाई थी। वह अपनी दो बेटियों की देखभाल करने के लिए हरसंभव प्रयास करती रही।

---विज्ञापन---
Farooq Shaikh, Roopa Jain

Farooq Shaikh, Roopa Jain

नौ साल तक एक-दूसरे को डेट किया

अपने लाइफ पार्टनर और सबसे अच्छे दोस्त को खोने का गम क्या होता है ये रूपा से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। करीबी दोस्तों का कहना है कि वह इस उम्मीद में अपने अकेलेपन के खत्म होने का इंतजार कर रही थी। बता दें कि फारूक शेख और रूपा जैन एक-दूसरे से तब मिले थे जब वे दोनों मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में थिएटर में एक्टिव थे। शादी से पहले उन्होंने नौ साल तक एक-दूसरे को डेट किया। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनका नाम सना और शाइस्ता है।

2013 में हुआ था फारूक का निधन

गौरतलब है कि साल 2013 में 28 दिसंबर को फारूक शेख का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अभिनेता फारूक शेख ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘लाहौर’, ‘परमवीर चक्र’ और ‘श्रीकांत’ जैसी कमाल की फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी यादें आज भी वैसी ही जिंदा है। फैंस आज भी अपने चहेते अभिनेता फारूक शेख को याद करके इमोशनल हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Singham Again की एडवांस बुकिंग कैसी? CBFC फिल्म को दे चुका है हरी झंडी

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 30, 2024 07:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें