अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनीत पड्डा के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर की हैं. इन वायरल फोटोज में दोनों एक कॉन्सर्ट में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इससे साफ है कि अनीत ने अपना 23वें बर्थडे की शुरुआत अहान पांडे के साथ की.

---विज्ञापन---
Entertainment News in Hindi LIVE: रश्मिका मंदाना और मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों के डांस मूव्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. रश्मिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ के गाने पर कमर मटकाती नजर आ रही हैं. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन घरवालों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें घरवालों के बीच राशन टास्क देखने को मिल रहा है. इस बीच घर की कैप्टन नेहल चुडासमा और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के बीच कलेश देखने को मिला. इसके साथ ही नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच भी जंग देखने को मिली. वहीं ‘सैयारा’ एक्ट्रेस अनीत पड्डा आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर ‘सैयारा’ से कदम रखने वाली अनीत पड्डा आते ही स्टार बन गई हैं.
वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में 12वें दिन भी छाई रही. 12वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ की कमाई की. 12 दिनों में भारत में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 451.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 635.5 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट जगत की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए. यहां आपको मनोरंजन की दुनिया की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.
अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनीत पड्डा के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर की हैं. इन वायरल फोटोज में दोनों एक कॉन्सर्ट में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इससे साफ है कि अनीत ने अपना 23वें बर्थडे की शुरुआत अहान पांडे के साथ की.
रश्मिका मंदाना और मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों के डांस मूव्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. रश्मिका अपनी अपकमिंग फिल्म 'थामा' के गाने पर कमर मटकाती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DPwvHyNE5Cf/
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू तालिकोटे का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से राजू 62 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं. राजू तालिकोटे के जाने से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. पढ़िए पूरी खबर
ಹಿರಿಯ ರಂಗ ಕಲಾವಿದ ಮತ್ತು ಜನಪ್ರಿಯ ಚಲನಚಿತ್ರ ಹಾಸ್ಯ ನಟ ರಾಜು ತಾಳಿಕೋಟೆ ಅವರ ನಿಧನ ವಾರ್ತೆ ಕೇಳಿ ಅತೀವ ದುಃಖವಾಯಿತು. ಉತ್ತರ ಕರ್ನಾಟಕದ ಹಳ್ಳಿಗಳಲ್ಲಿ ನಾಟಕಗಳ ಮೂಲಕ ಬಹುಪಾಲು ಬದುಕನ್ನು ಜನರನ್ನು ರಂಜಿಸುವುದರಲ್ಲಿಯೇ ಕಳೆದ ಅವರ ಸೇವೆ ಮರೆಯಲಾಗದು. ಭಗವಂತನು ಅವರ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ನೀಡಿ, ಅವರ ಕುಟುಂಬ ಮತ್ತು ಅಭಿಮಾನಿಗಳಿಗೆ ಈ ನೋವನ್ನು… pic.twitter.com/5mxLoSCg6t
— DK Suresh (@DKSureshINC) October 13, 2025
'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर 'सैयारा' से कदम रखने वाली अनीत पड्डा आते ही स्टार बन गई हैं.
https://www.instagram.com/p/DNClwgGNYd7/?img_index=1
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।