ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ कम नहीं हुई है. Sacnilk.com के अनुसार इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन 13.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 465.25 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म जिस हिसाब से कलेक्शन कर रही है, वो जल्दी ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी.
Entertainment News in Hindi: सोनम बाजवा इन दिनों फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनका नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बोल ‘कोई जाए तो ले आए’ हैं. ये गाना 1990s में रिलीज हुई फिल्म ‘घातक’ का है, जिसे एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गया था. अब सोनम ने अपनी फिल्म में री-क्रिएट किया है.
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन घरवालों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें घरवालों के बीच राशन टास्क देखने को मिल रहा है. इस बीच घर की कैप्टन नेहल चुडासमा और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के बीच कलेश देखने को मिला. इसके साथ ही नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच भी जंग देखने को मिली. वहीं ‘सैयारा’ एक्ट्रेस अनीत पड्डा आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर ‘सैयारा’ से कदम रखने वाली अनीत पड्डा आते ही स्टार बन गई हैं.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 12वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, Chhaava से कितनी दूर ऋषभ शेट्टी की फिल्म?
वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में 12वें दिन भी छाई रही. 12वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ की कमाई की. 12 दिनों में भारत में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 451.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 635.5 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट जगत की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए. यहां आपको मनोरंजन की दुनिया की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. शहनाज का ये व्हाइट सूट लुक बेहद कमाल का है और फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. हर कोई शहनाज को कमेंट्स में रिएक्शन भी दे रहा है.
https://www.instagram.com/p/DPy4zIJjIHP/?next=%2F&img_index=4
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस बीच दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. पवन दूसरी पत्नी से तलाक चाहते हैं और इनका मामला कोर्ट में चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर.
De De Pyaar De 2 Trailer X Review: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पढे़ं पूरी खबर...
शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में शिवांगी का लुक बेहद निखरकर आ रहा है. शिवांगी के लुक को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
https://www.instagram.com/p/DPyl2okkhyd/?next=%2F&img_index=1
अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में अवनीत कमाल की खूबसूरत लग रही हैं और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स अवनीत के इस लुक पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPyj_c2DFsn/?next=%2F&img_index=5
Sunjay Kapur Property Dispute: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रोपर्टी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. संजय कपूर की वसीयत को लेकर अब नया दावा किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
Shilpa Shetty, Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. शिल्पा शेट्टी ने कोर्ट में ये भी कहा कि राज कुंद्रा की कंपनी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
Ranu Mandal: सालों पहले अपने गाने की वजह से सुर्खियों में छाईं रानू मंडल एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. रानू गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं और बेहद बुरी हालत में रह रही हैं. रानू की हालत देखकर हर कोई हैरान रह गया है. पढ़ें पूरी खबर...
Shweta Bachchan, Aishwarya Rai: मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्वेता बच्चन जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ लोगों को श्वेता का ये अंदाज बेहद पसंद आया. पढ़ें पूरी खबर...
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों बिहार चुनाव के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. अब ज्योति सिंह के पिता रामबाबू ने एक्टर दामाद को लेकर चर रहे विवाद पर बात की है. पढ़िए पूरी खबर.
सचिन तेंदुलकर की बेटी 28 साल की हो गई हैं. ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं. देखिए फोटोज...
https://www.instagram.com/p/DPyjaLSCEv7/
Bharti Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. इन दिनों कॉमेडियन अपनी दूसरी बार मां बनने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में भारती सिंह ने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी. पढ़ें पूरी खबर..
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली फिल्म 'थामा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच अब दोनों स्टार्स फिल्म की सफलता के लिए शिर्डी पहुंचे हैं. ये फिल्म 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
पर्दा छोटा हो या फिर बड़ा, हमेशा से ही ऑनस्क्रीन नई जोड़ियों को देखना बेहद ही शानदार होता है. ऐसे में आपको कुछ नए पेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी ऑनस्क्रीन खूब जोड़ी जमने वाली है. पढ़िए पूरी खबर.
2025 Second Highest Grossing Film: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक ऐसी फिल्म मौजूद है, जो जमकर कमाई करने में लगी हुई है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे से ही टिकट खिड़की पर जमकर कलेक्शन किया है और अभी भी ये पीछे नहीं हट रही है. पढ़ें पूरी खबर...
सोनम बाजवा इन दिनों फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनका नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बोल 'कोई जाए तो ले आए' हैं. ये गाना 1990s में रिलीज हुई फिल्म 'घातक' का है, जिसे एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गया था. अब सोनम ने अपनी फिल्म में री-क्रिएट किया है.
https://www.instagram.com/p/DPyS3OsiDHX/
अमिताभ बच्चन का शो 'केबीसी' का सीजन 17 काफी चर्चा में है. इशित भट्ट ने जीरो प्राइज मनी के साथ शो से घर वापसी की. वह बिग बी के साथ अपने बिहेवियर को लेकर चर्चा में है. पढ़िए पूरी खबर.
Digangana Suryavanshi Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. दिगांगना से जुड़े अपडेट्स के लिए फैंस बेकरार रहते हैं और एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती हैं. पढ़ें पूरी खबर...
अगस्त्य नंदा अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' को लेकर चर्चा में हैं. इससे उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उन्हें परम वीर चक्र अरुण खेत्रपाल के रोल में देखा जा सकता है.
https://www.instagram.com/p/DPx78KtiPSL/
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में खान परिवार की दोनों एक्स बहुओं को एक साथ स्पॉट किया गया. मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह को साथ में देखा गया है. दोनों ने साथ में कैमरे में पोज भी दिए.
https://www.instagram.com/p/DPx0RUIDQAZ/
भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और काजल राघवानी की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें दोनों स्टार्स को शादी के गेटअप में देखा जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर.
कांतारा, 2022 की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म, अब सीमाओं को पार कर एक ग्लोबल फेनोमेनन बन चुकी है. यह फिल्म, जो कर्नाटक की संस्कृति के बारे में बताती है. इसने ना सिर्फ पूरे भारत में दर्शकों के दिल को जीत लिया है. बल्कि दुनिया भर में लोगों और संस्कृतियों को जोड़ते हुए अपनी खास पहचान बनाई है. फिल्म की वैश्विक सफलता में सबसे खास बातों में से एक है तूलु नाडु का आइकॉनिक पंजरली मुगा मास्क. इसे अमेरिका के संग्रहालय में ये मास्क दिया गया है.
Popularised by Kantara, the fabled Panjurli Muga mask of Tulu Nadu has travelled across continents to establish a permanent residence at a renowned American museum. This rare artefact, which has been meticulously preserved for years, showcases the rich cultural heritage of… pic.twitter.com/EvFvqp4U9D
— Tathvam-asi (@ssaratht) October 12, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की है. उनके लिए 24वां जन्मदिन बेहद ही खास रहा. इस मौके पर वह उज्जैन पहुचीं और उन्होंने महाकाल के दर्शन कर अपने बर्खडे को और भी स्पेशल बना दिया. ऐसे में अब जन्मदिन के सेलिब्रेशन के एक दिन बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
https://www.instagram.com/p/DPyC5DniG7b/
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया अपने रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने वीर के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर किया है, जिसके बाद उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी 25 साल की हो गई हैं. हालांकि उनका जन्मदिन 8 अक्टूबर को था, लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बर्थडे की फोटोज शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DPwDwLIjEWC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
जीशान कादरी बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हो गए हैं. जीशान ने बाहर आकर तान्या को आड़े हाथ लिया है. जीशान ने कहा कि तान्या जो भी बोलती हैं वो झूठ होता है.
https://www.instagram.com/reel/DPwdnntgYTH/?igsh=MTI4cHZmamRtaDJ4bQ%3D%3D
'बिग बॉस 19' के घर में हुए लेटेस्ट नॉमिनेशन में अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच झगड़ा देखने को मिला. इस पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने अभिषेक को सपोर्ट किया है. उन्होंने इस लड़ाई में बसीर को गलत बताया.
Well What Amaal did was absolutely wrong. It was not required n uncalled for… And so was Baseer. #biggboss19 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 13, 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों काफी विवादों में बने हुए हैं. ऐसे में इन विवादों के बीच पावर स्टार ने गर्दा उड़ा दिया है. उनका लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'कमरिया पे साड़ी' को रिलीज कर दिया गया है. ये एक धमाकेदार गाना है.
https://www.instagram.com/p/DPv_ih9iLuq/
नॉमिनेशन टास्क में इस बार 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए. इन नॉमिनेटेड सदस्यों में एक कंटेस्टेंट को तो घर में सिर्फ 1 ही हफ्ता हुआ है. इनमें मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी का नाम शामिल है.
🚨 Nominated Contestants for this week☆ Mridul Tiwari☆ Malti Chahar☆ Gaurav Khanna☆ Neelam GiriComments - Who will EVICT?(Mid-week eviction likely)
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 11, 2025
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने 12 दिनों में भारत में 451.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं दूसरी ओर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 635.5 करोड़ की कमाई कर ली है. पढ़िए पूरी खबर
अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनीत पड्डा के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर की हैं. इन वायरल फोटोज में दोनों एक कॉन्सर्ट में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इससे साफ है कि अनीत ने अपना 23वें बर्थडे की शुरुआत अहान पांडे के साथ की.
रश्मिका मंदाना और मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों के डांस मूव्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. रश्मिका अपनी अपकमिंग फिल्म 'थामा' के गाने पर कमर मटकाती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DPwvHyNE5Cf/
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू तालिकोटे का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से राजू 62 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं. राजू तालिकोटे के जाने से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. पढ़िए पूरी खबर
ಹಿರಿಯ ರಂಗ ಕಲಾವಿದ ಮತ್ತು ಜನಪ್ರಿಯ ಚಲನಚಿತ್ರ ಹಾಸ್ಯ ನಟ ರಾಜು ತಾಳಿಕೋಟೆ ಅವರ ನಿಧನ ವಾರ್ತೆ ಕೇಳಿ ಅತೀವ ದುಃಖವಾಯಿತು. ಉತ್ತರ ಕರ್ನಾಟಕದ ಹಳ್ಳಿಗಳಲ್ಲಿ ನಾಟಕಗಳ ಮೂಲಕ ಬಹುಪಾಲು ಬದುಕನ್ನು ಜನರನ್ನು ರಂಜಿಸುವುದರಲ್ಲಿಯೇ ಕಳೆದ ಅವರ ಸೇವೆ ಮರೆಯಲಾಗದು. ಭಗವಂತನು ಅವರ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ನೀಡಿ, ಅವರ ಕುಟುಂಬ ಮತ್ತು ಅಭಿಮಾನಿಗಳಿಗೆ ಈ ನೋವನ್ನು… pic.twitter.com/5mxLoSCg6t
— DK Suresh (@DKSureshINC) October 13, 2025
'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर 'सैयारा' से कदम रखने वाली अनीत पड्डा आते ही स्टार बन गई हैं.
https://www.instagram.com/p/DNClwgGNYd7/?img_index=1










