Dharmendra Fees in Sholay: हिंदी सिनेमा से आज बेहद दुखद खबर सामने आई है. बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है. हीमैन ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ तो सभी को याद होगी. इस फिल्म में उनके किरदार को आज भी बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के सबसे महंगे एक्टर धर्मेंद्र ही थे.
फिल्म ‘शोले’ में हीमैन की फीस क्या?
जी हां, फिल्म ‘शोले’ में धर्मेंद्र की फीस अमिताब बच्चन से भी ज्यादा थी. साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ उनके करियर की एक बेहद शानदार फिल्म है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए हीमैन ने वीरू के किरदार के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज किए थे जबकि फिल्म में अमिताभ बच्चन को 1 लाख रुपये की फीस मिली थी. वहीं, अगर फिल्म के बाकी कलाकारों की बात करें तो कथित तौर पर उन्हें एक-एक लाख रुपये से भी कम की फीस मिली थी.
मोटी फीस हुआ करती थी
रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय धर्मेंद्र प्रति फिल्म 5 से 15 लाख रुपये के बीच फीस लेते थे, जो उस दौर के हिसाब से एक मोटी रकम मानी जाती थी. इस फिल्म के टॉप टू एक्टर की बात करें तो पहले नंबर पर हीमैन थे और दूसरे पर बिग बी, लेकिन धर्मेंद्र की फीस सबसे ज्यादा थी. ये फिल्म आज भी उतनी ही पॉपुलर है, जितनी सालों पहले हुआ करती थी.
300 से भी ज्यादा फिल्मों में किया काम
इसके अलावा अगर धर्मेंद्र की बात करें तो हीमैन ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. धर्मेंद्र के निधन से जहां पूरा देओल परिवरा टूटा नजर आ रहा है, तो वहीं, फैंस का भी रो-रोकर बुरा हाल है. हर कोई हीमैन की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा को 300 से भी ज्यादा फिल्में दी हैं. अभिनेता के निधन से एक युग का अंत हो गया है.
यह भी पढ़ें- क्या थी Dharmendra की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट? हीमैन ने कही थी ये बात










