---विज्ञापन---

Deepika Padukone: जब दीपिका के मन में आते थे डिप्रेशिंग और सुसाइडल थॉट्स, तो मां ने ऐसे दिया एक्ट्रेस का साथ

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर से मेंटल हेल्थ पर खुल कर बात की है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि दुनिया भर में ही नहीं भारत में मेंटल हेल्थ पर खुल कर बात करने की जरुरत है।---विज्ञापन--- यह भी पढ़ें- Tanuja Mukherjee: एक थप्पड़ ने बना […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 4, 2023 11:23
Share :
Deepika Padukone
Deepika Padukone

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर से मेंटल हेल्थ पर खुल कर बात की है।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि दुनिया भर में ही नहीं भारत में मेंटल हेल्थ पर खुल कर बात करने की जरुरत है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Tanuja Mukherjee: एक थप्पड़ ने बना दिया था ‘तनुजा मुखर्जी’ का करियर, हंसते-हंसते रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

मेंटल हेल्थ को लेकर टूट चुकी थीं- Deepika Padukone

दीपिका ने बताया कि एक समय था जब वो अपने मेंटल हेल्थ को लेकर टूट चुकी थीं, लेकिन वो लोगों के सामने ऐसे आती थीं कि मानों ठीक हो और सब कुछ अच्छा हो। एक बार जब उनके माता-पिता उनके पास आए और वापस बेंगलुरु जा रहे थे तो वो टूट गईं। यहीं से वे पहली बार अपने डिप्रेशन को लेकर लोगों के सामने आई।

---विज्ञापन---

मन में डिप्रेशिंग और सुसाइडल थॉट्स आते थे- दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बताती हैं कि मानसिक बीमारियों को लेकर लोगों के सामने खुल कर आना और उनसे बात करना बेहद जरूरी है। दीपिका बताती हैं कि उनकी स्थिति यह थी कि तब मेरी मां ने मुझसे कुछ सवाल किए और पता लगा लिया कि कितना खालीपन था उनके अंदर। वे इस बात को तुरंत समझ गईं थीं। उस दौरान मेरे में मन की अजीब ही स्थिति थी। मैं डिप्रेशन में थी और लोगों से बात करने की हालात में नहीं थी। मेरे मन में डिप्रेशिंग और सुसाइडल थॉट्स आते थे।

यह भी पढ़ें- Karisma Kapoor: बॉलीवुड से अचानक गायब हुई करिश्मा कपूर, किसी फिल्म से कम नहीं एक्ट्रेस की असल जिंदगी की कहानी

मां ने की थी डिप्रेशन के लक्षणों की पहचान

दीपिका बताती हैं कि शुरुआत में ही अगर मेरी मां ने डिप्रेशन के लक्षणों की पहचान नहीं की होती है, तो शायद आज मेरी स्थिति काफी बुरी होती है। इसलिए जरूरी यह है कि शुरुआत में ही डिप्रेशन के लक्षणों की पहचान की जाए। इलाज के साथ और लोगों के सहयोग से इस पर आगे बढ़ा जाए।

मानसिक सेहत पर खुल कर बात करनी चाहिए- दीपिका

दीपिका पादुकोण कहती हैं कि मानसिक बीमारियों से निपटने के लिए माता-पिता, भाई-बहनों और अपने दोस्तों का साथ जरूरी होता है। इसलिए हर किसी को मानसिक सेहत से जुड़ी कोई भी समस्या हो रही है तो उसे इस पर खुल कर बात करनी चाहिए। आज एक्ट्रेस अपनी जिंदगी मैं रणवीर सिंह के साथ खुश है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jun 04, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें