---विज्ञापन---

Deepika Padukone & Ranveer Singh Vacation: यॉट पर मस्ती करते दिखे दीपवीर, देखें वीडियो

मुंबई: पिछले दिनों जहां दीपवीर (Deepveer) के बीच अनबन की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया था, तो वहीं इस जोड़ी ने अपने रोमांटिक पलों को साझा कर फैंस को राहत दी है। लंबे समय के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 3, 2022 22:19
Share :
Deepika Padukone & Ranveer Singh Vacation: यॉट पर मस्ती करते दिखे दीपवीर, देखें वीडियो
Deepika Padukone & Ranveer Singh Vacation: यॉट पर मस्ती करते दिखे दीपवीर, देखें वीडियो

मुंबई: पिछले दिनों जहां दीपवीर (Deepveer) के बीच अनबन की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया था, तो वहीं इस जोड़ी ने अपने रोमांटिक पलों को साझा कर फैंस को राहत दी है।

लंबे समय के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए एक झलक साझा की, जो सोशल मीडिया पर वर्ल्ड में काफी वायरल हो रहा है। मंगलवार की रात रणवीर ने एक वीडियो (Deepveer Video) शेयर किया, जिसमें वो दीपिका के साथ एक यॉट पर मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं। यह वीडियो उनकी फॉरेन वैकेशन (Deepveer Vacation at Yatch) लग रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Avatar: The Way of Water Trailer: अवतार से भी ज्यादा भव्य और शानदार होगी अवतार 2, यहां देखें ट्रेलर

वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा करते हुए, रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए “#cutie” लिखा। उन्होंने वीडियो में ‘गुड वाइब्स’ टैग भी जोड़ा। इसमें देखा जा सकता है कि दीपिका एक यॉट पर रणवीर के साथ बैठी हैं। एक्ट्रेस ने सफेद टी-शर्ट, सफेद जूते और मोजे के साथ काले शॉर्ट्स पहने हुए हैं। वहीं रणवीर उनके साथ सफेद टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट में सफेद और पीले रंग की चप्पल के साथ नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्लिप में दोनों यॉट पर एक शानदार पल का आनंद लेते हैं, तभी दीपिका कुछ कहते हुए उनके सामने दिख रहे रणवीर के पैरों को थपथपाती हैं। काफी समय से रणवीर और दीपिका को एक साथ स्पॉट नहीं किया गया है। दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में ये क्लिप फैंस के लिए एक परफेक्ट विजुअल ट्रीट है।

इस बीच, रणवीर को 18 दिसंबर को कतर में फीफा विश्व कप फाइनल में भाग लेने और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे पहले, उन्हें 2022 से आयोजित होने वाले माराकेच अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मोरक्कन शहर में 11 से 19 नवंबर को एटोइल डी’ओर (गोल्डन स्टार) से सम्मानित किया जाएगा।

अभी पढ़ें कपिल शर्मा शो पर बोनी कपूर ने खोली बटी जान्हवी कपूर की पोल, एक्ट्रेस चिल्लाकर बोलीं- ‘पापा!’

वहीं दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्मों में व्यस्त चल रही हैं। उनकी बकेट लिस्ट में शाहरुख खान के साथ ‘पठान’, प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’, ऋतिक के साथ ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 03, 2022 01:53 PM
संबंधित खबरें