---विज्ञापन---

Dalljiet Kaur Griha Pravesh: केन्या में ससुराल वालों ने किया दलजीत कौर का ग्रैंड वेलकम, फोटोज वायरल

Dalljiet Kaur Griha Pravesh At Nikhil House: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज को शेयर किया है। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस ने केन्या में हुए अपने गृह प्रवेश की झलकियों को दिखाया है। साथ ही अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। एक्ट्रेस दलजीत कौर […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 27, 2023 13:01
Share :
Dalljiet Kaur Griha Pravesh
Dalljiet Kaur Griha Pravesh

Dalljiet Kaur Griha Pravesh At Nikhil House: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज को शेयर किया है। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस ने केन्या में हुए अपने गृह प्रवेश की झलकियों को दिखाया है। साथ ही अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है।

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए अब दूसरी शादी कर ली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने दूसरी शादी की और फिर भारत से साउथ अफ्रीका भी मूव कर चुकी हैं।

---विज्ञापन---
Dalljiet Kaur Griha Pravesh

Dalljiet Kaur Griha Pravesh

निखिल पटेल ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की फोटोज

बता दें कि दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर इस खास पल के वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे निखिल के घरवालों ने धूमधाम से दलजीत का स्वागत किया है।

और पढ़िए – Siddharth Malhotra-Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने भी दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन
Dalljiet Kaur Griha Pravesh

Dalljiet Kaur Griha Pravesh

निखिल ने लिखा ये कैप्शन

साथ ही पूरे कमरे में गुलाब के फूल बिछे दिख रहे हैं और बेड पर ‘टेक 2 डीएन’ लिखा था और टेबल पर शैंपियन की बोतल और ग्लास रखे थे। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो शेयर करते हुए निखिल ने कैप्शन में लिखा कि- “जब आपकी वाटू फैमिली इसे सजाने के लिए घर में घुसती है. चीयर्स!”

---विज्ञापन---
Dalljiet Kaur Griha Pravesh

Dalljiet Kaur Griha Pravesh

दलजीत कौर ने भी शेयर की फोटोज

साथ ही दलजीत कौर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई फोटोज को शेयर किया हैं, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि ससुराल आते ही उन्होंने अपनी अनपैकिंग शुरू कर दी है और वह अपना सामान अपने पति के रूम में सेट करती हुई दिख रही हैं।

और पढ़िए – Malayalam Actor Innocent Death: नहीं रहे मलयाली एक्टर ‘इनोसेंट’, 75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

https://www.instagram.com/p/CqNwEufIS-2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=18aa533f-3d91-417c-ac2c-41dfc3eb8b56

केन्या में शिफ्ट हो गई दलजीत कौर

बता दें कि दलजीत कौर ने इससे पहले अपने कुछ फोटोज को शेयर कर के बता दिया था कि वो ऑफिशियली केन्या शिफ्ट हो गई हैं। साथ ही इन तस्वीरों में उन्हें पति के साथ कोजी देखा गया। वहीं, एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था कि “आज आखिरकार ऑफिशियली केन्या में शिफ्ट हो गई, बहुत सारा पागलपन, बहुत सारी खुशी, बहुत सारी खूबसूरत यादें हों… इस जादू को शुरू होने दो.”

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 27, 2023 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें