---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर कॉमेडियन राकेश पुजारी का निधन, दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में पड़ा दिल का दौरा

कन्नड़ रियलिटी शो 'कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले कॉमेडियन और एक्टर राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई गई।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 12, 2025 11:09
comedy khiladigalu season 3 winner rakesh poojary passed away due to heart attack
Rakesh Poojary Passed Away.

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है। बताया जाता है कि कॉमेडियन अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। मौके पर राकेश पुजारी को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

फंक्शन में अचानक हुए बेहोश

इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुखद हादसा डुपी जिले के करकला में निट्टे के पास हुआ है। कॉमेडियन दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां रविवार देर रात अचानक बेहोश हो गए। मौके पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन कॉमेडियन को बचाया नहीं जा सका। उधर, करकला टाउन पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शूरवीर अपने पराक्रम को…’ IND-PAK सीजफायर के बाद Amitabh Bachchan का ट्ववीट वायरल

इस शो से मिली थी पहचान

राकेश पुजारी को कन्नड़ रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ से पॉपुलैरिटी मिली थी। साल 2020 में टेलीकास्ट हुए इस शो को जीतने के बाद राकेश को कर्नाटक के हर घर में पहचान मिल गई थी। खिलाड़ीलु सीजन 3 से पहले राकेश पुजारी साल 2018 में इसी शो के सीजन 2 के रनर-अप टीम का हिस्सा भी रह चुके थे।

---विज्ञापन---

शो की जज ने जताया दुख

राकेश पुजारी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फंक्शन से एक तस्वीर भी शेयर की थी, जो काफी वायरल हो रही है। उनके अचानक निधन पर कॉमेडी खिलाड़ीलु की जज और एक्ट्रेस रक्षिता ने शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमेशा अनुकरणीय राकेश… मेरे फेवरेट राकेश.. सबसे प्यारे, दयालु और प्यार करने वाले इंसान… नम्मा राकेश… आपकी बहुत याद आएगी मांगे।’

 

राकेश पुजारी का फिल्मी करियर

बता दें कि राकेश पुजारी ने अपने करियर की शुरुआत चैतन्य कलाविदरु थिएटर ग्रुप के साथ प्रदर्शन कला में की थी। साल 2014 में उन्हें पहली बार तुलु रियलिटी शो ‘कदले बाजिल’ में देखा गया था। ये शो एक निजी चैनल पर टेलीकास्ट हुआ था। इसके अलावा वह ‘पेलवान’ और ‘इदु एनथा लोकवय्या’ जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं। उनकी अन्य फिल्मों में ‘इलोक्केल’, ‘अम्मर पुलिस’, ‘पम्मना द ग्रेट’ और ‘उमिल’ का नाम भी शामिल है।

First published on: May 12, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें