---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Chhoriyan Chali Gaon फेम Erika Packard? बॉलीवुड के मशहूर विलेन से है खास कनेक्शन

Chhoriyan Chali Gaon: रणविजय सिंह के रियलिटी शो छोरियां चली गांव में टीवी की हसीनाएं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने ग्लैम वर्ल्ड को छोड़ गांव की जिंदगी जी रही हैं। एरिका पैकर्ड भी इस लिस्ट में शामिल हैं। चलिए आपको एरिका के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 5, 2025 14:17
Photo Credit- Instagram

Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी चैनल का रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में टीवी की हसीनाएं और इंफ्लुएंसर्स अपने ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ गांव की जिंदगी जीती दिखाई दे रही हैं। इनमें एक हसीना ऐसी है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जी हां हम एरिका पैकर्ड की बात कर रहें हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ में खतरों से खेलने के बाद अब एक्ट्रेस इस शो में गांव के रंग में रंगती नजर आ रही हैं। चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Aishwarya Khare? जो ग्लैमर की दुनिया छोड़ Chhoriyan Chali Gaon में आईं नजर

---विज्ञापन---

कौन हैं एरिका?

एरिका पैकर्ड एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। अपने गुड लुक्स और फिटनेस से एरिका ने अपने सोशल मीडिया फैंस को दीवाना बनाया हुआ है। वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लाइफस्टाइल को फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं। इंस्टा पर एक्ट्रेस के 3 लाख 51 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं इस शो से पहले आप उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में देख चुके हैं।

मशहूर विलेन की बेटी

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो बॉलीवुड के जाने-माने विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी हैं। गैविन ‘करण अर्जुन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आंखें’, ‘मां कसम’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘चमत्कार’ जैसी बड़ी फिल्मों में विलेन बन छा चुके हैं। अब उनकी बेटी भी उनकी तर्ज पर चलकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं। एरिका का नाम शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर के साथ जुड़ चुका है।

शो में कौन-कौन?

वहीं एरिका अब रणविजय सिंह के शो ‘छोरियां चली गांव’ में गांव की जिंदगी जीती नजर आ रही हैं। ग्लैम दुनिया को टाटा बाय-बाय कहकर एरिका गांव के सारे काम करती दिखाई देंगी। इस शो में एरिका के साथ-साथ कृष्णा श्रॉफ, अनीता हसनंदानी, सुमुखी सुरेश, ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, अंजुम फाकीह, रेहा सुखेजा, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा और डॉली जावेद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Dolly Javed? जो Chhoriyan Chali Gaon से कर रहीं टीवी डेब्यू; Traitor से खास कनेक्शन

First published on: Aug 05, 2025 02:17 PM

संबंधित खबरें