मौजूदा वक्त में देश के कई हिस्से बाढ़ की मार झेल रहे हैं। भोलेनाथ की नगरी काशी और प्रयागराज से लेकर उत्तराखंड तक पानी ने कहर बरपाया है, और अब वही हालात पंजाब में भी देखने को मिल रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में देशभर के सेलेब्रिटी पंजाब और वहाँ की जनता की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू से लेकर यूपी तक जल सैलाब, हेलीकॉप्टर से हो रहा बचाव कार्य, वीडियो में देखें ताजा हालात
सोनू सूद
ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद देश के परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। सभी ने उन्हें कोरोना के दौर में भी सोशल सर्विस का काम करते हुए देखा था। अब एक बार फिर पंजाब की इस मुश्किल घड़ी में वो अपनी बहन के साथ मिलकर वहां के लोगों की मदद के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि इस मुश्किल समय में कुछ एनजीओ के साथ उन्होंने पंजाब के 10 गांवों की पूरी जिम्मेदारी उठाई है। उनकी सांझ फाउंडेशन लोगों को टेंट, दवाइयां और सोलर लाइट मुहैया करा रही है।
मीका सिंह
मीका सिंह ने भी पंजाब की सहायता में कदम आगे बढ़ाए हैं। उनकी फाउंडेशन भी लोगों तक हर तरह कि संभव मदद पहुंचा रही है। उन्होंने वीडियो बनाकर देश विदेश में रह रहे सभी पंजाबियों से एक जुट होकर पंजाब के लिए खड़े होने की अपील भी की है।
सतिंदर सरताज
मशहूर गायक सतिंदर सरताज भी पंजाब की जनता के दुःख में अपनी शिरकत दिखा रहे हैं। उनकी सरताज फाउंडेशन गांवो और बाढ़ग्रस्त इलाकों में बचाव कार्य के साथ साथ खाने-पीने और दवाइयों कि मदद लेकर पहुंची हुई है।
एम्मी विर्क
‘किस्मत’ जैसे ‘चन्न सितारे’ जैसे मशहूर पंजाबी गानों के गायक और विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ ‘बैड न्यूज’ में मुख्य किरदार निभा चुके एम्मी विर्क ने भी 200 घरों की पूरी देख-रेख की जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने इस मुसीबत के दौर में पंजाब के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है और उन्हें हिम्मत रखने को भी कहा है।
संजय दत्त
संजय दत्त ने भी ट्वीट करके पंजाब ले लोगों के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर की और हर मुमकिन तरह से उनकी मदद करने का आश्वासन भी दिया
यह भी पढ़ें: भयंकर बाढ़ में ‘फरिश्ता’ बना सेना का ‘कपि ध्वज’, 6KM की रफ्तार से दौड़ता है, पानी में डूबता नहीं