---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dhadak 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इन 5 फिल्मों से खाई मात, Saiyaara से कितनी पीछे सिद्धांत-तृप्ति की मूवी?

Dhadak 2 Box Office Collection: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' कमाई के मामले में काफी फीकी पड़ गई है। ये मूवी इस साल की 5 मूवीज से पीछे है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 4, 2025 06:51

Dhadak 2 Box Office Collection: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मूवी ‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फीकी पड़ गई है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली सिद्धांत की रोमांटिक थ्रिलर मूवी अच्छा कलेक्शन नहीं कर रही है। हालांकि स्टारकास्ट की खूब तारीफ की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी ये मूवी इस साल रिलीज होने वाली 5 मूवीज से कमाई के मामले में काफी पीछे है। चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज का नाम शामिल है?

यह भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 का बुरा हाल, Dhadak 2 की भी फूली सांसें, Saiyaara की पकड़ बरकरार

---विज्ञापन---

मूवी की स्टारकास्ट ने जीता दिल

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार तीन दिनों में मूवी ने अभी तक 11.50 करोड़ की ही कमाई की है। वहीं इस मूवी ने पहले दिन 3.5 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी की स्टारकास्ट को काफी पसंद भी किया जा रहा है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ती डिमरी के साथ-साथ इस मूवी में सौरभ सचदेवा, विपिन शर्मा, जाकिर हुसैन, साद बिलग्रामी और हरीश खन्ना मुख्य भूमिका में हैं।

इन मूवीज से पीछे

मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पांच फिल्मों से पीछे है। इस लिस्ट में विक्की कौशल की ‘छावा’, सलमान खान की ‘सिकंदर’, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और ‘हाउसफुल 5’ और अहान पांडे की ‘सैयारा’ शामिल है। ‘छावा’ ने जहां तीन दिनों में 116.5 करोड़, ‘सिकंदर’ ने 74.5, ‘स्काई फोर्स’ ने 62.25 करोड़, ‘हाउसफुल 5’ ने 87.5 करोड़ और ‘सैयारा’ ने 83.25 करोड़ की कमाई कर ‘धड़क 2’ को पीछे छोड़ दिया है।

‘धड़क’ का है सीक्वल

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ये मूवी साल 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है। इस मूवी में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर एक साथ नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं जाह्नवी और ईशान ने इस मूवी से स्क्रीन पर डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें: Dhadak 2-Son of Sardaar 2 में कौन आगे कौन पीछे? Saiyaara का 16वें दिन भी जलवा

First published on: Aug 04, 2025 06:50 AM

संबंधित खबरें