Border 2 Clash: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई है. इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर ऑडियंस के बीच अलग क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ को भी रिलीज कर दिया है. जिसे ऑडियंस काफी पसंद भी कर रही है. वहीं सिनेमाघरों में ‘बॉर्डर 2’ को एक ऐसी फिल्म टक्कर देने जा रही है, जो महज 31 दिनों में बनकर तैयार हो गई. ‘बॉर्डर 2’ से 23 जनवरी को थिएटर्स में टकराने वाली ये फिल्म साउथ की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जिसे मोहन जी क्षत्रियान ने डायरेक्ट किया है. चलिए आपको भी फिल्म के बारे में बताते हैं.
क्या बोले डायरेक्टर?
मोहन जी क्षत्रियान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम ‘द्रौपदी 2’ है, जिसकी शूटिंग 31 दिनों में पूरी हुई है. फिल्म के डायरेक्टर ने आईएएसएस से बातचीत करते हुए कहा, ‘हम इस फिल्म की शूटिंग 30 दिन में ही पूरी करना चाहते थे लेकिन चीजें प्लानिंग के हिसाब से नहीं हो पाई, जिस वजह से हमें एक और दिन शूटिंग करनी पड़ी. ये फिल्म इसलिए ही खास है क्योंकि ये कम समय में बनकर तैयार हुई है. वहीं फिल्म में 14 वीं सेंचुरी के बारे में दिखाया गया है.’
यह भी पढ़ें: ना कोई फिल्म, ना टीवी शो… काम ना मिलने पर छलका फेमस एक्ट्रेस का दर्द, देखें वीडियो
1 साल में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
द्रौपदी 2 के डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में बातें करते हुए कहा कि इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा उन्हें अन्नाल कंदर की लिखी किताब ‘मूंद्रम वल्लाला महाराजा’ से मिली. फिल्म में जितनी भी घटनाएं दिखाई गई है वो सभी ऐतिहासिक घटनाएं फैक्ट पर बेस्ड हैं. डायरेक्टर ने आगे बताया, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करने में मुझे 1 साल का समय लगा है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी लिखने के दौरान वो कई लोगों से मिले और जानकारी इकट्ठा की.’
यह भी पढ़ें: Daisy Shah के घर की बगल वाली बिल्डिंग में लगी आग, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो
पहले पार्ट को मिली थी आलोचना
बता दें ‘द्रौपदी’ का पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था, जिसे ऑडियंस ने ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू ही दिए थे. लोगों ने इस फिल्म को जातिवाद को बढ़ावा देने वाली फिल्म बताया था. वहीं अब 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘द्रौपदी 2’ ऑडियंस को कितनी पसंद आती है ये तो आने वाले टाइम में ही पता चल पाएगा. पिछले पार्ट की तरह ही इस फिल्म में भी रिचर्ड ऋषि और रक्षणा इंदुसन लीड रोल में हैं. वहीं ‘द्रौपदी 2’ का सीधा मुकाबला ‘बॉर्डर 2’ से है.










