हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/बॉलीवुड/'मैं लूंगा ही नहीं…', 'संदेशे आते हैं' के लिए सोनू निगम ने ठुकरा दिया था अवॉर्ड, रखी थी एक शर्त
बॉलीवुड
‘मैं लूंगा ही नहीं…’, ‘संदेशे आते हैं’ के लिए सोनू निगम ने ठुकरा दिया था अवॉर्ड, रखी थी एक शर्त
Border Sonu Nigam: 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं' आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इस गाने के लिए सोनू निगम ने अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया था.
'संदेशे आते हैं' के लिए सोनू निगम ने ठुकरा दिया था अवॉर्ड (Photo- Youtube)
Share :
Sonu Nigam Sandese Aate Hain: जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' को 1997 में रिलीज किया गया था, जिसका अब 28 साल बाद सीक्वल आ रहा है. इसमें उनकी फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं' को रीक्रिएट किया गया, जिसके बोल 'घर कब आओगे'. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को भी पसंद कर रहे हैं, जिसे सोनू निगम समेत दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह तक ने गाया है. इसके पहले 'संदेशे आते हैं' को सोनू निगम ने ही गाया था, जिसमें उनका साथ रूप कुमार राठौड़ ने दिया था. ऐसे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इसके लिए उन्हें अवॉर्ड मिला था लेकिन सोनू निगम ने इसे ठुकरा दिया था और एक शर्त रखी थी. चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में.
दरअसल, 'बॉर्डर 2' और गाना 'घर कब आओगे' की रिलीज के बीच सोनू निगम के एक इंटरव्यू का वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें सिंगर को 'बॉर्डर' के सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह बताते हैं कि 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने के लिए उन्हें अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था और इवेंट का भी हिस्सा बनने से मना कर दिया था.
'संदेशे आते हैं' के लिए सोनू निगम ने ठुकराया था अवॉर्ड
वायरल हो रही वीडियो क्लिप में सोनू निगम कहते हैं, '1997 में संदेशे आते हैं आया. उसी समय 1998 में हम शूटिंग कर रहे थे मेरे पहले पॉप गाने की तू कभी जाने की… मैं मडआइलैंड में शूटिंग कर रहा था और उसी समय मुझे मेरे दोस्त का कॉल आया कि तेरे को संदेशे आते हैं के लिए अवॉर्ड मिल रहा है इस अवॉर्ड फंक्शन में, तुमको जाना चाहिए. मैं तो शूटिंग कर रहा हूं और दूसरी बात कि रूप कुमार राठौड़ ने मेरे साथ इस गाने को गाया था. उनको नॉमिनेट किया?'
सोनू निगम ने आगे बताया, 'बोला नहीं. मैंने कहा कि फिर मैं ये अवॉर्ड लूंगा ही नहीं. एक गाने को दो लोगों ने गाया. सोनू निगम और रूप जी ने गाया है. सिर्फ सोनू को नॉमिनेट किया आपने. रूप जी को नॉमिनेट क्यों नहीं किया? मैं अगर आ भी सकता हूं तो भी नहीं आता. तो मैं नहीं आया. बड़ा गुस्सा आया उन लोगों को कि अभी अभी तो आया है और अभी पहला ही गाना हिट हुआ है और इतनी कंडिशन्स डाल रहा है, इतना आदर्शवादी है. दिल में मैंने सोचा कि मैं ऐसा ही हूं और मैं ऐसा ही रहूंगा.'
बहरहाल, अगर 'बॉर्डर 2' की रिलीज की बात की जाए तो इस फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 1997 में रिलीज हुई फिल्म के इस सीक्वल में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में 'संदेशे आते हैं' को 'घर कब आओगे' के नाम से रीक्रिएट किया गया है.
Sonu Nigam Sandese Aate Hain: जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ को 1997 में रिलीज किया गया था, जिसका अब 28 साल बाद सीक्वल आ रहा है. इसमें उनकी फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं’ को रीक्रिएट किया गया, जिसके बोल ‘घर कब आओगे’. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को भी पसंद कर रहे हैं, जिसे सोनू निगम समेत दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह तक ने गाया है. इसके पहले ‘संदेशे आते हैं’ को सोनू निगम ने ही गाया था, जिसमें उनका साथ रूप कुमार राठौड़ ने दिया था. ऐसे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इसके लिए उन्हें अवॉर्ड मिला था लेकिन सोनू निगम ने इसे ठुकरा दिया था और एक शर्त रखी थी. चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में.
दरअसल, ‘बॉर्डर 2’ और गाना ‘घर कब आओगे’ की रिलीज के बीच सोनू निगम के एक इंटरव्यू का वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें सिंगर को ‘बॉर्डर’ के सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह बताते हैं कि 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने के लिए उन्हें अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था और इवेंट का भी हिस्सा बनने से मना कर दिया था.
‘संदेशे आते हैं’ के लिए सोनू निगम ने ठुकराया था अवॉर्ड
वायरल हो रही वीडियो क्लिप में सोनू निगम कहते हैं, ‘1997 में संदेशे आते हैं आया. उसी समय 1998 में हम शूटिंग कर रहे थे मेरे पहले पॉप गाने की तू कभी जाने की… मैं मडआइलैंड में शूटिंग कर रहा था और उसी समय मुझे मेरे दोस्त का कॉल आया कि तेरे को संदेशे आते हैं के लिए अवॉर्ड मिल रहा है इस अवॉर्ड फंक्शन में, तुमको जाना चाहिए. मैं तो शूटिंग कर रहा हूं और दूसरी बात कि रूप कुमार राठौड़ ने मेरे साथ इस गाने को गाया था. उनको नॉमिनेट किया?’
सोनू निगम ने आगे बताया, ‘बोला नहीं. मैंने कहा कि फिर मैं ये अवॉर्ड लूंगा ही नहीं. एक गाने को दो लोगों ने गाया. सोनू निगम और रूप जी ने गाया है. सिर्फ सोनू को नॉमिनेट किया आपने. रूप जी को नॉमिनेट क्यों नहीं किया? मैं अगर आ भी सकता हूं तो भी नहीं आता. तो मैं नहीं आया. बड़ा गुस्सा आया उन लोगों को कि अभी अभी तो आया है और अभी पहला ही गाना हिट हुआ है और इतनी कंडिशन्स डाल रहा है, इतना आदर्शवादी है. दिल में मैंने सोचा कि मैं ऐसा ही हूं और मैं ऐसा ही रहूंगा.’
बहरहाल, अगर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज की बात की जाए तो इस फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 1997 में रिलीज हुई फिल्म के इस सीक्वल में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में ‘संदेशे आते हैं’ को ‘घर कब आओगे’ के नाम से रीक्रिएट किया गया है.