TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

कृति सेनन की बहन नुपूर की शादी की रस्में शुरू, करोड़पति सिंगर की बनेंगी दुल्हन, दो रीति-रिवाजों से होगा ब्याह!

नया साल 2026 शुरू होते ही बी-टाउन के गलियारों में शहनाई बजनी शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन से हो रही है. बताया जा रहा है कि वह दो दिन बाद स्टेबिन बेन से फेरे लेंगी. उनकी रस्में भी शुरू हो गई हैं. देखिए इनसाइड फोटोज.

दो रीति-रिवाजों से होगी नुपूर सेनन की शादी! (Photo- Nupur Sanon/Insta)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. ऐसे में नए साल की शुरुआत होते ही नुपूर सेनन ने अपनी लव लाइफ को पब्लिक किया और शादी के लिए सिंगर स्टेबिन बेन का प्रपोजल एक्सेप्ट किया. हालांकि, दोनों की डेटिंग की खबरें काफी समय से थीं. अब नए साल 2026 की शुरुआत नुपूर की शादी से होने जा रही है. ये साल का पहला कपल होगा, जिसके घर पर शहनाई बजेगी. शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. चलिए बताते है इनके वेडिंग से जुड़ी डिटेल्स.

स्टेबिन बेन ने नुपूर सेनन को 3 जनवरी, 2026 को फिल्मी अंदाज में बोट पर घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था. एक्ट्रेस को भी उनका ये रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आया था और उन्होंने शादी के लिए हां कर दिया था. अब दोनों धूमधाम से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. इनकी रॉयल वेडिंग की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. बीती शाम ही उनकी संगीत सेरेमनी भी रखी थी, जिसमें कृति को 'लॉलीपॉप लागेलु' जैसे गानों पर थिरके देखा गया. इस दौरान उनकी मां बेटी को दुल्हन बनता देख इमोशनल नजर आईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ले बेटा…किरिश का गाना सुनेगा! भोजपुरी स्टार अंकुश राजा ने रीक्रिएट किया ‘दिल ना दिया’, यूट्यूब पर आते ही छाया

---विज्ञापन---

दो रीति-रिवाजों से होगी नुपूर की शादी!

बहरहाल, कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की शादी को लेकर बताया जा रहा है कि उनकी शादी दो रीति-रिवाजों से शादी होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि नुपूर और स्टेबिन पहले ईसाई धर्म से शादी करेंगे फिर वो हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. क्योंकि दोनों ही अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में कपल ने दोनों परिवार के कल्चर का सम्मान करते हुए ये फैसला लिया है. खैर, इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है और ना ही शादी के डेट तक रिवील की गई है.

यह भी पढ़ें: 5 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज, जिसमें कातिल बनीं बीवियां, हनीमून पर करवाया मर्डर, IMDb से मिली 9.7 रेटिंग

नुपूर और स्टेबिन की लव स्टोरी

इसके अलावा अगर नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की लव स्टोरी की बात की जाए तो इसकी शुरुआत दोस्ती से हुई. धीरे-धीरे ये रिश्ता रोमांटिक रिश्ते में बदल गया. साल 2022 की शुरुआत में उनकी डेटिंग रूमर्स आए थे, जब उन्हें इंडस्ट्री इवेंट्स और क्लोज फ्रेंड्स की पार्टियों में बार-बार देखा जाने लगा. ऐसे में बताया जाता है कि दोनों लंबे समय तक दोस्त रहे बाद में रिश्ता प्यार में बदल गया.


Topics:

---विज्ञापन---