---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Border 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ में बड़ा सस्पेंस, सनी देओल की चुप्पी ने खड़े किए सवाल

Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में हाल ही में इसका गाना 'घर कब आओगे' रिलीज किया गया, जिसमें बड़ा सस्पेंस देखने के लिए मिला है. चलिए बताते हैं वो क्या है.

Author Written By: Rahul Yadav Updated: Jan 6, 2026 17:27
Border 2 Song Ghar Kab Aaoge
Border 2 का गाना 'घर कब आओगे' में बड़ा सस्पेंस. (Photo- Youtube)

Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है, जिसे रिपब्लिक डे 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में इस फिल्म का एक गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया है, जो कि ‘बॉर्डर’ का गाना ‘संदेशे आते हैं’ का रीमेक है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही दिलजीत दोसांझ की लाइनें दर्शकों के दिलों में दस्तक दे रही है. लेकिन इस गाने में सनी देओल के किरदार में बड़ा सस्पेंस दिखा, जिसकी वजह से गाने में ‘बॉर्डर’ वाले कुलदीप चांदपुरी की कमी खली. चलिए बताते हैं उन प्वॉइंट्स के बारे में…

पूरे गाने में मायूस दिखे सनी देओल

दरअसल, अगर आपने ‘बॉर्डर’ देखी है तो उसमें सनी देओल का किरदार कुलदीप चांदपुरी का था, जो जोश से भरपूर और देश के लिए मर-मिटने के लिए तैयार थे. वहीं, जब गाना ‘संदेशे आते हैं’ आता है तो उनकी टीम को गाते-गाते मायूस हो जाती है तो वह हौंसला बढ़ाते दिखते हैं लेकिन इस बार उनका किरदार इस गाने में चुप और शांत दिखा. उनके चेहरे पर कुछ खोने का गम दिखा. इस गाने में उनकी मायूसी खलती है और जोशीली लाइनों को मिस करते हैं, जो सवाल खड़े करता है कि ऐसा क्या हुआ है, जो वो इतने शांत और मायूस हो गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 21 साल की इस टीवी एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदा 4,00,00,000 का आलीशान घर! सुख-सुविधाएं देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

सनी देओल की नहीं थी ‘गुजरने वाली हवा…’ वाली लाइन

‘बॉर्डर’ का गाना ‘संदेशे आते हैं’ में ‘गुजरने वाली हवा…’ वाली लाइन उनकी नहीं होती है. उस गाने में अक्षय खन्ना और पुनीत इस्सर पर इस लाइन को फिल्माया गया था. लेकिन, ‘घर कब आओगे’ में सनी देओल पर फिल्माया गया है. वह इसमें शांत और मायूस नजर आते हैं, जो उनके किरदार को लेकर सस्पेंस क्रिएट करता है.

---विज्ञापन---

‘मैं वापस आऊंगा’ वाली लाइन पर सनी देओल की चुप्पी

‘संदेशे आते हैं’ में जहां सनी देओल सैनिकों का हौंसला बढ़ाते नजर आते हैं. वह गाते हैं, ‘मैं वापस आऊंगा…’. वहीं, ‘घर कब आओगे’ में उनके साथी एक्टर इस लाइन को दोहराते हैं और भीड़ में सनी देओल बस लोगों को देख रहे होते हैं. उनका वही किरदार और जोशीला अंदाज इस गाने में कहीं गुम सा लगता है.

यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही बच्ची को पहचानते हैं आप? ‘बॉर्डर 2’ से कर रही डेब्यू, दादा-पापा-चाचा सब हैं आर्मी में

‘बॉर्डर’ वाला कुलदीप चांदपुरी का जोशीला किरदार मिस

इसके साथ ही ‘बॉर्डर 2’ में आप सनी देओल के किरदार में कुलदीप चांदपुरी वाला जोशीला अवतार मिस करते हैं. हालांकि, सीक्वल में उनका अलग किरदार होगा, जिसकी वजह से उन्हें बेहद शांत दिखाया गया है. लेकिन उनकी पुरानी चीजें लोगों को खटकती है कि अक्सर दहाड़ने वाले सनी देओल इतने शांत अच्छे लगते नहीं हैं. खैर, अब तो फिल्म की रिलीज के बाद ही गाने में सनी देओल को लेकर दिखाया गया सस्पेंस का खुलासा हो पाएगा कि आखिर क्या मामला रहा.

यहां देखिए ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग का वीडियो

यह भी पढ़ें: ‘मैं लूंगा ही नहीं…’, ‘संदेशे आते हैं’ के लिए सोनू निगम ने ठुकरा दिया था अवॉर्ड, रखी थी एक शर्त

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?

इसके साथ ही अगर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 23 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैले कलाकार अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. फैंस को उनकी इस रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, फिल्म की कहानी पर नजर डाली जाए तो इसकी स्टोरी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है.

First published on: Jan 06, 2026 05:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.