---विज्ञापन---

बॉलीवुड

अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, करियर के पीक पर क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? खुद बताई वजह

अरिजीत सिंह ने बीते दिन ही प्लेबैक सिंगिग से संन्यास का ऐलान किया है. उनके पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप में थे लेकिन अब वो कोई नए प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहे हैं. उनके सिंगिंग छोड़ने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. चलिए इसके पीछे की वजह के बारे में बता रहे हैं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 28, 2026 09:33
Arijit Singh quit Playback Singing
अरिजीत सिंह ने क्यों छोड़ी सिंगिंग? (File Photo)

बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के संन्यास के फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने करियर के पीक पर इतना बड़ा फैसला किया. उन्होंने ये फैसला तब लिया जब उनके चार्टबस्टर गाने ‘गहरा हुआ’, ‘घर कब आओगे’ और ‘मातृभूमि’ को एन्जॉय कर रहे थे. अरिजीत सिंह के इस फैसले ने फैंस को भावुक कर दिया है. वहीं, कुछ उनके चाहने वाले तो परेशान भी हो गए हैं कि आखिर इस फैसले के पीछे की वजह क्या रही, जो उन्होंने इतना बड़ा फैसला अचानक कर लिया. चलिए बताते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में…

अरिजीत सिंह के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइनअप में थे लेकिन अब वो कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहे हैं. इसका उन्होंने ऑफिशियल ऐलान सोशल मीडिया के जरिए कर दिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने बताया कि अब वो प्लबैक सिंगिंग नहीं करेंगे. इसके बाद सिंगर ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने संन्यास लेने के पीछे की वजह के बारे में बताया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कितनी है अरिजीत सिंह की नेटवर्थ? 1 लाइव शो के करते हैं करोड़ों चार्ज; लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन

अरिजीत सिंह ने बताई प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की वजह

अरिजीत सिंह ने एक्स पोस्ट के जरिए प्लेबैक सिंगिंग करियर खत्म करने का कारण बताया. उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा कि इस फैसले के पीछे कोई एक वजह नहीं है. बल्कि वह यह फैसले लेने की पिछले लंबे समय से कोशिश कर रहे थे, जो वह अब कर पाए. लंबे समय बाद इस फैसले के लिए वह अपनी हिम्मत जुटा पाए. उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए कहा कि एक वजह तो सरल है कि वो जल्दी ही बोर हो जाते हैं इसलिए स्टेज पर वही गाने अलग-अलग अरेंजमेंट्स में परफॉर्म करते हैं.

---विज्ञापन---

अरिजीत सिंह ने पोस्ट में आगे लिखा कि बात यही है कि उन्हें बोरियत हो गई है. वह कुछ दूसरा म्यूजिक करना चाहते हैं. ताकि वह जी सकें. एक और कारण ये है कि वो किसी नए सिंगर को उभरते हुए देखकर असली मोटिवेशन को पाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अरिजीत सिंह की पहली बीवी? जिनकी कभी, कहीं नहीं होती कोई चर्चा

कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह ने एक्स पर कई पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने एक में साफतौर से लिखा कि वो प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे. इसे खत्म कर रहे हैं और अपने सफर को शानदार बताया. साथ ही पोस्ट में सिंगर ने फैंस के प्यार के लिए भी शुक्रिया अदा किया. इतना ही नहीं, एक दूसरी पोस्ट में अरिजीत ने लिखा कि भगवान ने उन पर मेहरबानी की. वह अच्छे म्यूजिक के फैन हैं और भविष्य में और ज्यादा सीखेंगे. सिंगर ने क्लीयर किया कि वो पेंडिंग कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे तो इस साल कुछ और रिलीज फैंस को मिल सकती है. उन्होंने अंत में ये भी क्लीयर किया कि वो सिंगिंग नहीं करेंगे लेकिन म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहे.

First published on: Jan 28, 2026 09:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.