---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘आखिरी अनमोल…’, Dharmendra को याद कर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan, देखें वीडियो

Amitabh Bachchan, Dharmendra: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है. ये फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. ऐसे में लोगों में इसके लिए अलग ही क्रेड देखने को मिल रहा है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 31, 2025 20:00
Amitabh Bachchan, Dharmendra
Amitabh Bachchan, Dharmendra. image credit- social media

Amitabh Bachchan, Dharmendra: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है और इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी टीम अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में आई. इस दौरान बिग बी, धर्मेंद्र को याद करके इमोशनल हो गए.

क्या बोले बिग बी?

दरअसल, सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो वीडिया शेयर किया है. इस वीडियो में बिग बी, हीमैन के बारे में बात कर रहे हैं. सामने आए प्रोमो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं कि फिल्म ‘इक्कीस’ हमारे लिए वो आखिरी अनमोल निशानी है, जो हिंदी फिल्म जगत की महान विभूति अपने करोडों चाहने वालों के लिए छोड़ गए.

---विज्ञापन---

इमोशनल नजर आए अमिताभ बच्चन

बिग बी ने आगे कहा कि एक कलाकार अपनी सांस के अंतिम छोर तक कला की साधना करना चाहता है और कुछ ही किया मेरे मित्र, मेरे परिवार, मेरे आर्दश धर्मेंद्र देओल जी ने. देवियों, सज्जनों धरम जी सिर्फ एक शख्स नहीं थे, एक एहसास थे वो और एहसास जो होता है वो किसी को जाने नहीं देता, बस यादें और दुआएं बनकर साथ चलता रहता है. इस दौरान बिग बी इमोशनल नजर आए.

जयदीप अहलावत ने क्या कहा?

इसके अलावा जयदीप अहलावत ने भी धर्मेंद्र के बारे में बात की और कहा कि मैं बहुत ही लकी हूं, फिल्म में ज्यादातर सीन मेरे उनके साथ है. जब वो सेट पर होते थे, तो ऐसा नहीं लगता कि इतने बड़े स्टार हमारे साथ हैं बल्कि ये महसूस होता था कि वो बिल्कुल फैमिली का हिस्सा हैं.

---विज्ञापन---

फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग

इसके बाद बिग बी ने फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया और कहा कि उनकी एक खूबी थी, जिसे मैं फिजिकल खूबी कहूंगा. बिग बी ने कहा कि वो पहलवान थे, आपने वो डेथ सीन देखा होगा, जिसमें मैं तड़प रहा हूं, वो मैं उनकी वजह से तड़प रहा था, उन्होंने इतनी जोर से पकड़ा हुआ था और सभी इस पर बेहद जोर से हंस पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें- Varun Dhawan का क्यों कटा Ikkis से पत्ता, डायरेक्टर ने क्या कहा?

First published on: Dec 31, 2025 08:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.