TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Baba Siddique iftaar Party: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में लगा सितारों का मेला, देखें फोटोज

Baba Siddique iftaar Party: बी-टाउन में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी सबसे फेमस होती है। हर रमाजन सभी को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस पार्टी की सबसे खास बात ये होती है कि इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सभी सितारे शिरकत करते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ इस […]

Baba Siddique iftar Party
Baba Siddique iftaar Party: बी-टाउन में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी सबसे फेमस होती है। हर रमाजन सभी को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस पार्टी की सबसे खास बात ये होती है कि इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सभी सितारे शिरकत करते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ इस पार्टी में देखने को मिला। बीती रात बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारें नजर आए। इस दौरान हर किसी ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा है।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में लगा सितारों का मेला

[caption id="attachment_211369" align="alignnone" ] Salman Khan Baba Siddique iftar Party[/caption] हाल ही में कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान की एंट्री ने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान सलमान खान काला कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आए। सलमान खान की ये तस्वीरें आते ही छा गईं। [caption id="attachment_211381" align="alignnone" ] suniel shetty Baba Siddique iftar Party[/caption] बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सुनील शेट्टी ने भी शिरकत की। इस दौरान सुनील शेट्टी ब्लैक ड्रेस में पोज देते हुए नजर आए। [caption id="attachment_211391" align="alignnone" ] preeti zinta Baba Siddique iftar Party[/caption] कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रीति जिंटा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान प्रीति जिंटा की प्यारी स्माइल ने पैपराजी का दिल जीत लिया। [caption id="attachment_211399" align="alignnone" ] imran hashmi Baba Siddique iftar Party[/caption] बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में इमरान हाशमी भी पहुंचे थे और इस दौरान इमरान हशमी ने कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था और लोगों का ध्यान खींचा। [caption id="attachment_211408" align="alignnone" ] preetiBaba Siddique iftar Party[/caption] प्रीति झंगियानी ने अपने पति प्रवीण डवास के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शिरकत की और दोनों ने एक साथ फोटो क्लिक करवाए। [caption id="attachment_211424" align="alignnone" ] neha Baba Siddique iftar Party[/caption] नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंची और इस दौरान दोनों स्टार ने एक साथ पोज दिए। [caption id="attachment_211439" align="alignnone" ] sheenaz Baba Siddique iftar Party[/caption] बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल अपने भाई शहबाज के साथ पहुंची थीं, शहनाज ने यहां भी सारी लाइम लाइट बटोर ली।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.