Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा की हसीनाएं हों या फिर एक्टर्स… सभी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने उस दौर में नाम कमाया, जब महिलाएं फिल्मों से कोसों दूर रहा करती थी. अब आप सोच रह होंगे कि आखिर ये एक्ट्रेस कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन है ये हसीना?
दरअसल, हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में एक रहीं अभिनेत्री दुर्गा खोटे हैं. दुर्गा खोटे ने ऐसे समय में काम करना शुरू किया था, जब महिलाओं और फिल्म इंडस्ट्री का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं हुआ करता था. साल 1905 में 14 जनवरी को जन्मीं दुर्गा खोटे ने समाज की सोच को चुनौती दी और फिल्मों में उतरीं.

18 साल की उम्र में शादी
दुर्गा ने ना सिर्फ समाज की सोच से लड़ने का फैसला किया बल्कि इसमें जीत भी हासिल की. जब दुर्गा सिर्फ 18 साल की थी, तो उनकी शादी हो गई थी. एक्ट्रेस के पति का नाम विश्वनाथ खोटे था. जब दुर्गा 20 साल की हुईं, तो उनके पति ने दुनिया को अलविदा कह दिया. दुर्गा और विश्वनाथ के दो बच्चे थे, जिनकी जिम्मेदारी पति के जाने के बाद उनपर आ गई थी.
1931 में आई पहली फिल्म
अपने बच्चों को पालने के लिए दुर्गा ने ट्यूशन देना शुरू किया. हालांकि, इस बीच उन्हें फिल्मों से ऑफर आया, तो दुर्गा ने मना नहीं किया और आगे बढ़ने की सोची. दुर्गा की पहली फिल्म साल 1931 में आई थी, जिसका नाम ‘फरेबी जाल’ था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो रातों-रात स्टार बन गईं.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
दुर्गा ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया है. इसके बाद दुर्गा ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया. अपने काम और सिनेमा में योगदान के लिए दुर्गा को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया था. भले ही आज दुर्गा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका नाम आज भी उतना ही पॉपुलर है.
यह भी पढ़ें- 25 साल में रिलीज हुई डेब्यू फिल्म, 400 से भी ज्यादा मूवीज में काम, इस सुपरस्टार को मिलेगा देश का सबसे बड़ा सम्मान