Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का आज रात ग्रैंड फिनाले है, जिस पर पूरे देश की नजरें बनी हुई हैं। शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट नैजी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और साई केतन राव में से विनर की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी यह जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कुछ ही घंटे में पता चल जाएगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 की चमचमाती हुई ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी?
सोशल मीडिया पर लेटेस्ट ट्रेंड के मुताबिक नैजी, रणवीर शौरी और सना मकबूल में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इस बीच शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है, जिसमें बताया गया है कि होस्ट अनिल कपूर विनर का नाम अनाउंस करने के लिए स्टेज पर किन दो घरवालों का हाथ पकड़ेंगे यानी टॉप 2 कंटेस्टेंट्स कौन होंगे?
टॉप 5 से लोग पहले बाहर
आपको बता दें कि टॉप 5 फाइनलिस्ट में से दो लोगों का सफर फिनाले से पहले ही खत्म हो गया है। यानी कि विनर बनने का सपना पांच कंटेस्टेंट्स में से दो लोगों का टूट गया है। ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनाले से पहले ही साई केतन राव और कृतिका मलिक का सफर खत्म हो गया है। जहां साई केतन पांचवे नंबर पर शो से बाहर हुए हैं तो वहीं कृतिका मलिक चौथे नंबर पर शो से बाहर हुई हैं।
#SaiKetan out at 5th#Kritika out on 4th
---विज्ञापन---— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2024
यह भी पढ़ें: कौन है वो शख्स, जिसकी मोहब्बत को कबूल कर चुकीं सना मकबूल, नैजी का क्या होगा रिएक्शन?
कौन होंगे टॉप 2 कंटेस्टेंट्स?
साई केतन राव और कृतिका मलिक के इविक्ट होने के बाद टॉप 3 में रणवीर शौरी, नैजी और सना मकबूल शामिल हुए हैं। हालांकि टॉप 2 कंटेस्टेंट्स ही विनर के दावेदार बनेंगे। ऐसे में एक और सदस्य विनर की रेस से बाहर हो गया है और सेकंड रनर-अप बना है, जिसका नाम हैरान कर देगा। ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, साई केतन और कृतिका के बाद रणवीर शौरी घर से बेघर हो गए हैं। इसके साथ ही वो सेकंड रनर-अप बन गए हैं।
#BiggBossOTT3 GRAND FINALE
☆ Sai Ketan Rao was EVICTED, finishing in 5th place.
☆ Kritika Malik was EVICTED, finishing in 4th place.
☆ Ranvir Shorey is also out of the race, finishing in 3rd place.
☆ TOP-2: Sana Makbul and Naezy#BiggBoss_Tak— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 1, 2024
EXCLUSIVE #BIGGBOSSOTT3 #RanvirShorey out at 3rd #ShradhaKapoor took him out
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2024
टॉप 2 के बीच कड़ी टक्कर
बता दें कि रणवीर शौरी विनर बनने के प्रबल दावेदार रहे हैं, ऐसे में उनके इविक्शन की खबर काफी चौंकाने वाली है। उनके बाहर होने के बाद नैजी और सना मकबूल के बीच कड़ी टक्कर होगी। दोनों में से विनर की ट्रॉफी किसे मिलेगी ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। वहीं जो इस शो को जीतेगा उसे 25 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ चमचमाती हुई विनर की ट्रॉफी भी मिलेगी।