---विज्ञापन---

कौन है वो शख्स, जिसकी मोहब्बत को कबूल कर चुकीं सना मकबूल, नैजी का क्या होगा रिएक्शन?

Sana Makbul Rumor Boyfriend: बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल और नैजी के बीच काफी स्पेशल बॉन्ड देखा जाता है। इस बीच एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 1, 2024 14:09
Share :
Sana Makbul Rumor Boyfriend
Sana Makbul Rumor Boyfriend.

Sana Makbul Rumor Boyfriend: टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अपनी शानदार जगह बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि बिग बॉस की ट्रॉफी उनके ही हाथ में जाएगी। इसके अलावा मुनव्वर फारूकी भी सना को फुल सपोर्ट कर रहे हैं। जाहिर है कि सना बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार हैं। खैर वो जीतती हैं या नहीं ये कल 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले पर पता चल जाएगा। इस बीच लोग सना मकबूल की लव लाइफ जानने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, सना मकबूल ने शो के दौरान कई बार कहा है कि वो बाहर किसी खास इंसान को डेट कर रही हैं। ये अलग बात है कि उनके लिए नैजी के दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है, ऐसा कई बार देखने को मिला है। जब उन्हें सना के बॉयफ्रेंड के बारे में पता चलेगा तो उनका कैसा रिएक्शन होगा? खैर इससे पहले आइए जानते हैं कि कौन है सना मकबूल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड?

किसे डेट कर रही हैं सना?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सना मकबूल बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी संग रिलेशनशिप में हैं। ऐसी चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस ओटीटी 3 में जाने से पहले सना ने श्रीकांत का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था। उन्होंने बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे। इसमें शिव ठाकरे और अर्जुन बिजलानी का नाम भी शामिल है। इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे।

---विज्ञापन---

BB OTT 3: Sana Makbul's photos with her boyfriend go viral

यह भी पढ़ें: BIGG BOSS OTT3: फिनाले से एक दिन पहले बदल गया विनर, जिसके नाम की चर्चा वो नीचे खिसका

---विज्ञापन---

कौन हैं श्रीकांत बुरेडी?

आपको बता दें कि सना मकबूल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेडी बिजनेसमैन हैं। वो बडी लोन के संस्थापक हैं और कई कंपनियों के मालिक भी हैं। बता दें कि बडी लोन वहीं कंपनी है जो तीन मिनट में लोन की गारंटी दिलाती है। आपको बता दें कि इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर कोई और नहीं बल्कि सना मकबूल ही हैं। इसके अलावा श्रीकांत व्हिसल कंपनी के विजनरी और को-फाउंडर भी हैं।

Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul Dating Srikanth Burredy Threw Party Lady Love  Supporting Actress From Outside Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल इस बिजनेसमेन को  कर रहीं हैं डेट? तस्वीरों में

नैजी का क्या होगा रिएक्शन?

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल और रैपर नैजी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों एक-दूसरे को प्यार से ‘बमाए’ कहते हैं। कई बार देखने को मिला है कि नैजी के मन में सना के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। वो बात अलग है कि नैजी इस बात को कबूल नहीं करते। उनका कहना है कि वो सना का अपना अच्छा दोस्त मानते हैं, जिनके साथ उनकी वाइब्स मैच होती हैं। अगर ये बात सच है तो शायद नैजी को सना और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड के रिश्ते से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Aug 01, 2024 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें