Khatron Ke Khiladi 14 Highest Paid Contestant: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14‘ (Khatron Ke Khiladi 14) जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस शो को लेकर आए दिन नए खुलासा हो रहे हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट भी इस वक्त आसमान छू रही है। हाल ही में शो में शामिल होने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील हुए हैं। इनमें टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत के नामी चेहरे मौजूद हैं। इसी बीच इनमें से कौन सबसे खास होने वाला है अब उसका खुलासा हो गया है।
इस साल कौन होगा शो में शामिल?
खास से यहां मतलब शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट से है। अब रोहित शेट्टी के शो में स्टार्स आएंगे तो फीस भी मोटी ही लेंगे। ऐसे में इस बार सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन होगा जो मेकर्स की जेब खाली करने वाला है उसके नाम का खुलासा हो गया है। लेकिन वो नाम जानने से पहले आपको उन सभी कंटेस्टेंट्स के नाम पता होने चाहिए जो इस सीजन के लिए फाइनल बताए जा रहे हैं। सामने आई लिस्ट के मुताबिक, समर्थ जुरेल (Samarth Jurel), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), आसिम रियाज (Asim Riaz), करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कौन है हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?
इनके अलावा शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), अदिति शर्मा (Aditi Sharma), निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और नियति फतनानी (Niyati Fatnani) के ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। अब इनमें कुछ लोग एक रियलिटी शो के विनर हैं तो कुछ बॉलीवुड से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में अब वो कौन है जिसे मेकर्स 2 साल से शो में लाना चाहते हैं और इस बार उसे सबसे महंगा कंटेस्टेंट बना दिया है? तो बता दें, ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शालीन भनोट हैं।
यह भी पढ़ें: सोनोग्राफी रिपोर्ट फ्लॉन्ट करते दिखे Ranveer- Deepika? क्या है वायरल तस्वीर का सच?
बीते सीजन किसने चार्ज की सबसे महंगी फीस?
उन्हें ‘बिग बॉस सीजन 16’ में ही खतरों के लिए फाइनल कर लिया गया था। लेकिन एक्टर उस दौरान रियलिटी शो की जगह एक्टिंग करना चाहते थे तो उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। लेकिन इस बार एक्टर शो में शामिल होने के लिए हामी भर चुके हैं और वो इस शो में फाइनल होने वाले आखिरी कंटेस्टेंट हैं। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं, सीजन 13 की बात करें तो उसमें डेजी शाह (Daisy Shah) हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं जो हर एपिसोड के 15 लाख रुपये चार्ज कर रही थीं।