Bigg Boss 19 Winner Prediction: सलमान खान का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ अपने फिनाले के करीब आ रहा है. शो के फिनाले में अब बस चार दिन रह गए हैं. ऐसे में बिग बॉस 19 के विनर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हर कोई अपने चाहने वाले को सपोर्ट करने में लगा हुआ है और दुआ कर रहा है कि शो के इस सीजन का विनर वही बने. इस बीच अब शो के विनर को लेकर प्रीडिक्शन भी हुई है. आइए जानते हैं कि इस प्रीडिक्शन के हिसाब से कौन सलमान खान के शो का इस सीजन का विनर हो सकता है?
शो के विनर को लेकर प्रीडिक्शन
दरअसल, बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर एक्स पेज Livefeed Updates ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान के शो के इस सीजन के विनर को प्रीडिक्ट किया है. इस पोस्ट के अनुसार, अगर बिग बॉस 19 के विनर के बीत करें तो इस सीजन के विनर गौरव खन्ना हो सकते हैं.
My Prediction for #BiggBoss19#GauravKhanna :– (Winner) #FarrhanaBhatt :– (Runner-Up) #PranitMore :– (3rd Place) #AmaalMallik :– (4th Place) #TanyaMittal :– (5th Place)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 3, 2025
कौन किस नंबर पर?
पोस्ट में लिखा गया है कि बिग बॉस 19 के लिए भविष्यवाणी. गौरव खन्ना विनर, फरहाना भट्ट रनर-अप, प्रणीत मोरे तीसरे नंबर पर, अमाल मलिक चौथे नंबर और तान्या मित्तल पांचवें नंबर पर होंगे. इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर की तरह की बातें होने लगी हैं. अब देखने वाली बात होगी कि सलमान खान के शो का इस सीजन का विनर कौन होता है?
कब होगा फिनाले?
बता दें कि 7 दिसंबर को सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ऐसे में हर कोई शो के फिनाले को लेकर बेहद एक्साइटेड भी है. साथ ही इस सीजन के विनर के बारे में भी हर कोी जानना चाहता है. अब शो के असली विनर का पता बिग बॉस 19 के फिनाले में ही लगेगा. देखने वाली बात होगी कि कौन शो की ट्रॉफी लेकर घर से बाहर आएगा?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 को मिले टॉप 5 फाइनलिस्ट, शो के फिनाले से पहले बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट!










