---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में Shehbaz Badesha की एंट्री से बढ़ी इनसिक्योरिटी? इतिहास में पहली बार दिखे बड़े 2 बदलाव

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में पहले वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो चुकी है। शहबाज के घर में आने के बाद ग्रुप्स के बीच टेंशन बढ़ सकती है। बसीर को शहबाज के आने की खुशी नहीं हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 8, 2025 11:54
Bigg Boss 19
सलमान खान के शो में दिखे कौन-से 2 बड़े बदलाव? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि शो शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए , लेकिन अभी तक एक भी एविक्शन नहीं हुआ। दो हफ्तों से फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब कोई कंटेस्टेंट शो से आउट होगा? हालांकि, कम होने की जगह शो में कंटेस्टेंट्स बढ़ते जा रहे हैं। अब तक हर सीजन में पहले ही हफ्ते किसी न किसी कंटेस्टेंट का बाहर का टिकट कटा है। ये पहली बार है कि सभी कंटेस्टेंट्स 2 हफ्ते तक शो में टिके हुए हैं। ऊपर से पहली बार इस शो में 2 हफ्ते में ही पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है।

बिना एग्जिट के हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने वीकेंड का वार पर ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री ले ली है। अब उनके आते ही घर में हलचल मच गई है। वैसे तो शहबाज लोगों के साथ घुलने-मिलने और मस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं। फिर भी कुछ लोग हैं, जो उनके आने से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे। शहबाज बदेशा ने अभिषेक बजाज को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया है। ऐसे में वो आते ही उनके साथ ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। घर में 3 ग्रुप बन चुके हैं।

---विज्ञापन---

बसीर की आंखों में खटके शहबाज

एक है तान्या, कुनिका और नीलम का ग्रुप, दूसरा है अमाल, जीशान, बसीर और नेहल का ग्रुप। वहीं, तीसरे ग्रुप में बाकी सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। शहबाज भी तीसरे ग्रुप में ज्यादा शामिल नजर आए। ऐसे में बसीर अली थोड़े इनसिक्योर हो गए। बसीर को ये बात खटकने लगी है कि शहबाज ने आते ही गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज वाले ग्रुप से बातचीत शुरू कर दी। ऐसे में वो ये कहते हुए भी नजर आए कि शहबाज पहले से ही ये तय करके आए हैं कि उन्हें किस ग्रुप में रहना है। बसीर अब शहबाज की पर्सनालिटी पर भी कमेंट कर रहे हैं। साथ ही ये भी कहते हुए नजर आए कि शहबाज लोगों को बाहर की जानकारी दे रहे हैं और उन्हें कुछ भी जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में होते-होते बचा बड़ा हादसा, उड़ जाता पूरा सेट!

बसीर दिखे शहबाज से खफा

बसीर ने चंद घंटों में ही शहबाज को लेकर नैरेटिव बनाने शुरू कर दिए हैं। शहबाज ने बसीर को लेकर कोई भी पॉइंट ऑफ व्यू देने से मना कर दिया था क्योंकि वो इस हफ्ते घर के कैप्टन हैं और इस बात से वो उनसे खफा दिखाई दे रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि जल्द ही बसीर और उनका ग्रुप शहबाज को टारगेट करने वाला है। यानी अभी गेम शुरू होने से पहले ही शहबाज के दुश्मन बनने शुरू हो गए हैं।

First published on: Sep 08, 2025 11:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.