Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो को लेकर नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं. दर्शकों को शो बेहद पसंद आ रहा है और इसमें होने वाले टास्क और ट्विस्ट भी लोगों को भा रहे हैं. इस बीच अब शो के 13वें हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि शो में टॉप 3 में कौन है? और बाकी कौन कंटेस्टेंट किस नंबर पर है?
कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी रैंकिंग
दरअसल, BBTak ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शो के कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी रैंकिंग सामने आई है. इस लिस्ट के हिसाब से पहले नंबर पर फरहाना भट्ट- 3,584, दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना- 3,195, तीसरे नंबर पर अशनूर कौर- 2,016, चौथे नंबर पर अमाल मलिक- 1,768, पांचवें नंबर पर प्रणीत मोरे- 1,698, 6वें नंबर पर तान्या मित्तल- 1,556 हैं.
🚨 Bigg Boss 19 Contestants Popularity Ranking Week-13
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 24, 2025
1. Farrhana Bhatt – 3,584 ❤️
2. Gaurav Khanna – 3,195
3. Ashnoor Kaur – 2,016
4. Amaal Mallik – 1,768
5. Pranit More – 1,698
6. Tanya Mittal – 1,556
7. Malti Chahar – 1,435
8. Shehbaz Badesha – 390
Comments – Who’s your…
कुनिका हो चुकी हैं बेघर
इसके अलावा 7वें नंबर पर मालती- 1,435 और 8वें नंबर पर शहबाज- 390 हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 19 अब अपने ग्रैंड फिनाले के करीब है. हर कोई शो के फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि, देखने वाली बात ये भी होगी कि सलमान खान के 19वें सीजन का विनर कौन होगा? हाल ही में शो से कुनिका को बेघर किया गया है, जिसके बाद से अब घरवाले बेहद संभलकर इस गेम को खेल रहे हैं.
7 दिसंबर को होगा शो का ग्रैंड फिनाले
बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में इस वक्त टोटल आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, मालती, अशनूर, अमाल मलिक, शहबाज, तान्या और प्रणीत मोरे हैं. इन आठों में टॉप पांच में कौन जाएगा और कौन शो का रनर-अप रहेगा? साथ ही शो की ट्रॉफी किसके हाथ में आएगी? इसके लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. बताते चलें कि 7 दिसंबर को सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ऐसे में शो के लिए हर कोई बेहद एक्साइटेड नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Dharmendra का नाम हीमैन कैसे पड़ा? जानें ऐसे और भी रोचक सवालों के जवाब










