---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: Mridul Tiwari का हीरो बनने का प्लान पड़ा उल्टा, पहले दिन ही एक्सपोज हुआ ‘फेक सिम्पथी कार्ड’

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में मृदुल तिवारी का असली चेहरा पहले ही दिन दुनिया के सामने आ गया। उनकी महानता भरी चाल का पर्दाफाश हो गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 26, 2025 11:36
Bigg Boss 19 Mridul Tiwari
मृदुल तिवारी का फेक चेहरा आया सामने। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के पहले एपिसोड में ही खूब तमाशा देखने को मिला। कंटेस्टेंट्स ने पहले दिन से ही कमर कस ली है। हर कोई शो में दिखने की कोशिश कर रहा है। साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जो शो में अपनी एक इमेज ऑडियंस की नजरों में सेट करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं मृदुल तिवारी, जो पहले दिन ही घरवालों और जनता के सामने फेक सिम्पथी कार्ड खेलते हुए नजर आए हैं।

नतालिया के नाम पर मृदुल ने की सिम्पथी लेने की कोशिश?

मृदुल तिवारी ने भीड़ से अलग दिखने और लोगों की नजरों में अच्छा बनने के लिए एक प्लान बनाया, जो उन पर ही उल्टा पड़ गया। मृदुल तिवारी का प्लान इस तरह से फ्लॉप हुआ कि वो हीरो बनते-बनते फेक बन गए। दरअसल, सभी कंटेस्टेंट्स को ‘बिग बॉस’ को एक ऐसा नाम देना था, जो उन्हें घर का सदस्य बनने लायक नहीं लगता। ऐसे में सभी लोग एक-दूसरे के नाम दे रहे थे। जैसे ही कंटेस्टेंट्स ने नतालिया जानोसजेक का नाम लेना शुरू किया, मृदुल ने महानता दिखाते हुए अपना खुद का नाम ले लिया। वो सभी को कन्विंस करने लगे कि नतालिया इस देश की मेहमान हैं, तो उनके साथ ये सब नहीं करना चाहिए।

---विज्ञापन---

बेडरूम स्ट्रेटेजी हुई फेल

इतना ही नहीं मृदुल तिवारी ने उनकी जगह सामने से आकर बेड का त्याग कर दिया। एक पल के लिए तो वो लोगों के सामने अच्छे बन गए, लेकिन फिर उनसे एक बड़ी भूल हो गई और वो एक्सपोज हो गए। दरअसल, मृदुल तिवारी ने बाद में बाकी कंटेस्टेंट्स को बताया कि वो बेडरूम में सोना ही नहीं चाहते थे। ‘बिग बॉस’ के घर में सभी को बेड शेयर करना है और किसी और के साथ बेड शेयर करने में मृदुल कम्फर्टेबल नहीं हैं। उनके इस खुलासे के बाद बाकी कंटेस्टेंट्स ने उनकी चालाकी पकड़ ली।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में खाने पर छिड़ी जंग, Baseer Ali और Kunika के झगड़े से गरमाया घर का माहौल

बसीर और जीशान कादरी ने मृदुल को किया एक्सपोज

इसके बाद जब ‘बिग बॉस’ ने असेंबली रूम में कंटेस्टेंट्स से पूछा कि वो कौन है, जो घरवालों को घरवाला नहीं लगता? तो मृदुल को खुद को साबित करना था। इस दौरान बसीर अली ने उनसे डायरेक्ट सवाल कर लिया कि उन्होंने बेडरूम का त्याग सच में मेडिकल इशू के लिए किया, या महान बनने के लिए? जिसके जवाब में मृदुल ने कहा कि उन्होंने वो सब सिर्फ अपनी तबीयत के लिए किया था। तभी ये बात जीशान कादरी ने पकड़ ली। जीशान ने इसके बाद मृदुल का सच रिवील करते हुए सवाल किया कि उन्होंने ऐसे बहाने क्यों बनाए थे कि नतालिया बाहर से आई हैं, इसलिए वो बेडरूम छोड़ रहे हैं? इसके बाद मृदुल अपनी ही बात में फंस गए। उनकी चालाकी पहले दिन ही घरवालों की पकड़ में आ गई।

First published on: Aug 26, 2025 11:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.