---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के टॉप 5 में एक जगह के 3 दावेदार! Eisha Singh संग ‘खेला’ तय

Bigg Boss Top 5: बिग बॉस 18 के टॉप 5 को लेकर अब अकटलें लगना शुरू हो गया है। ईशा सिंह के साथ अब 'खेला' होना तय माना जा रहा है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 11, 2025 11:40
Share :
Bigg Boss Top 5
Bigg Boss Top 5

Bigg Boss Top 5: बिग बॉस 18 के खत्म होने में अब बस 1 हफ्ते का ही समय बचा हुआ है। शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होना है, ऐसे में शो के टॉप 5 को लेकर अब अटकलें लगना शुरू हो गया है। हाल ही में शो में श्रुतिका अर्जुन का एविक्शन देखने को मिला। अब वीकेंड का वार पर चाहत पांडे भी बेघर हो गई हैं। यानी बिग बॉस के इस सीजन को टॉप 7 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। हालांकि अब भी शो के टॉप 5 में एक जगह पर पेच फंसा हुआ है। जी हां, एक पॉजिशन को लेकर कांटे की टक्कर मिलने वाली है, जिसमें ईशा सिंह के साथ ‘खेला’ हो सकता है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

टॉप 5 के समीकरण क्या? 

शो में फिलहाल 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं लेकिन फिनाले से पहले एक या दो कंटेस्टेंट्स को मिड वीक में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। शो में टॉप 5 को लेकर अब अटकलें शुरू हो गई हैं। हर कोई अपने-अपने हिसाब से टॉप 5 बता रहा है। हालांकि 4 कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो हर किसी की लिस्ट में मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे में शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स तो साफ-साफ नजर आ रहे हैं। अविनाश, करणवीर, विवियन और रजत चारों कंटेस्टेंट्स ही फिनाले और टॉप 4 में जगह बनाने के लिए सबसे ऊपर माने जा रहे हैं। हालांकि जो मामला फंस रहा है वो पांचवे नंबर को लेकर है। यानी टॉप 5 में एक जगह को लेकर फिलहाल कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

ईशा सिंह के साथ कैसे होगा खेला?

शो में मौजूद चारों लड़के फिलहाल टॉप 4 में जगह बनाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन एक जगह पर कौन सी लड़की आएगी, इसे लेकर भी अब कयास लगाए जा रहे हैं। ईशा सिंह के साथ आखिरी समय में खेला होना अब लगभग तय जाना जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शुरुआत में तो ईशा सिंह को लेकर कहा जा रहा था कि वो फाइनलिस्ट बनने की सबसे मजबूत दावेदार हैं लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता चला गया, ईशा सिंह के हाथों से गेम जैसे फिसलता चला गया।

ईशा सिंह से ऊपर अब गेम में शिल्पा और शिल्पा से ऊपर चुम को देखा जा रहा है। यानी अगर टॉप 5 की बात करें तो चुम को इस वक्त सबसे बड़ा दावेदार कहा जा रहा है, जिससे ईशा सिंह का एविक्शन पक्का हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: 60 लाख की फिल्म ने कमाए 2.5 करोड़, देखकर हर किसी ने पकड़ा माथा!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 11, 2025 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें