---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra की 5 ‘खामियां’, जो ट्रॉफी से कर सकती हैं दूर

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा के जीतने के चांस कम होते जा रहे हैं। वो कुछ ऐसी गलतियां कर चुके हैं, जिनके बाद इस शो की ट्रॉफी जीतने का उनका सपना टूट सकता है।

Author Published By : Ishika Jain Updated: Dec 28, 2024 18:56
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) विनर बनने की रेस में सबसे आगे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने तो शो में बिग बॉस और कलर्स के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को भी मात दे दी है। करण पहले तो कोने में बैठे रहते थे, लेकिन अब उन्होंने शो में अपनी ऐसी भागीदारी दिखाई है कि उन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता। फिर भी करण से कुछ ऐसी गलतियां हो गई हैं, जिसके कारण वो ट्रॉफी से दूर हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं करण वीर मेहरा की उन खामियों के बारे में जो उनकी जीत के रास्ते में कांटा बन सकती हैं।

अग्रेशन

करण वीर मेहरा पिछले 3 टास्क से लगातार अग्रेशन दिखा रहे हैं। पहले उन्होंने उस टास्क में खुद को घायल कर लिया, जिसमें उन्हें कुछ करना ही नहीं था। अगले टास्क में उन्होंने रजत दलाल (Rajat Dalal) को पूल में धक्का दे दिया। अब करण ने गुस्से में आकर एक टास्क के दौरान सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) को जमीन पर गिरा दिया। जिस तरह से उनका अग्रेशन बढ़ रहा है वो शो से बाहर भी हो सकते हैं। हिंसा बिग बॉस के घर में सबसे बड़ा जुर्म है।

ओवर कॉन्फिडेंस

करण का ओवर कॉन्फिडेंस अब शो में साफ दिखाई दे रहा है। उन्हें ऐसा लगने लगा है जैसे उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। शायद यही कारण है कि जब सारा ने करण पर आरोप लगाए तो वो अपनी सफाई देने के बजाय, सबको यही कहते रहे कि जो करना है कर लो। उन्होंने तो मेकर्स को भी खुद को बाहर निकालने को कह दिया। सारा वाले केस में करण का ओवर कॉन्फिडेंस साफ दिख रहा है जो उन्हीं पर भारी पड़ सकता है।

अश्लील हरकतें

करण वेर मेहरा इस शो में चुम दरांग (Chum Darang) के प्यार में कैद हो चुके हैं और उनके साथ ऐसी हरकतें कर रहे हैं जो शायद दर्शकों को पसंद न आएं। कभी वो चुम के साथ कम्बल में घुसकर अश्लील हरकतें करते हुए पकड़े जाते हैं, तो कभी बाथरूम में सफाई के बहाने चुम के साथ घुस जाते हैं। उन्हें लगता है कि लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा, लेकिन जनता मूर्ख नहीं है।

मेन्यूपुलेशन

करण को बिग बॉस में माचिस की तिल्ली और मिट्टी का तेल जैसे नामों से बुलाया जाता है। उन्हें ये सब नाम इसलिए दिए गए हैं क्योंकि करण घर में बस बाकी कंटेस्टेंट्स को मेन्यूपुलेट करके आग लगाने का काम करते हैं। उनकी ये हरकतें सलमान खान (Salman Khan) तक नोटिस कर चुके हैं। ये सब ट्रिक्स आजमाकर वो फिनाले तक तो पहुंच सकते हैं, लेकिन जीत नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Chahat Pandey की 5 चालाकियां, कैसे अकेले खेलकर पहुंचीं फिनाले के करीब?

प्रायोरिटी

करण वीर मेहरा पहले तो बेहद सेल्फिश होकर शो में खेलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, अब उनकी प्रायोरिटी शो में चुम दरांग बन चुकी हैं। ऐसे में अब वो खुद टास्क में जीतने के बारे में नहीं सोचते, बल्कि ये सोचते हैं कि वो चुम को कैसे जिताएं? अब वो अपने से ऊपर चुम को रखने लगे हैं और चुम उनके और ट्रॉफी के रास्ते में रुकावट बन सकती हैं।

First published on: Dec 28, 2024 06:56 PM

संबंधित खबरें